Deepak Hooda की तीसरे टी20 में हो सकती है वापसी, इन खिलाड़ियों को भी मिलेगा मौका
IND Vs ENG: एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टी20 में टीम इंडिया में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. टीम इंडिया पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है.
India Vs England 3rd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच आज बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र टीम इंडिया तीसरे और आखिरी टी20 में कुछ बदलाव कर सकती है. शानदार फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) की टीम में वापसी लगभग तय है.
दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़ा था. लेकिन दीपक हुड्डा को विराट कोहली के लिए प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया. लेकिन दीपक हुड्डा को टीम से बाहर रखना मैनेजमेंट के लिए भी आसान नहीं है. दूसरे टी20 में दीपक हुड्डा के नहीं खेलने पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं.
हालांकि तीसरे टी20 में दीपक हुड्डा की वापसी की संभावना काफी ज्यादा है. दीपक हुड्डा नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते नज़र आ सकते हैं. ऐसी सूरत में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे. इसके अलावा सूर्याकुमार यादव या फिर ऋषभ पंत में से किसी एक को आराम दिया जा सकता है.
भुवी को दिया जा सकता है आराम
टीम इंडिया तेज गेंदबाजी में भी नए कॉम्बिनेशन आजमा कर देख सकती है. भुवनेश्वर कुमार को टीम मैनेजमेंट आराम दने का फैसला कर सकता है. भुवी के स्थान पर आवेश खान या फिर उमरान मलिक को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.
स्पिन डिपार्टमेंट में भी टीम इंडिया की ओर से बदलाव किया जा सकता है. चूंकि इंडिया पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है इसलिए युजवेंद्र चहल को आराम दिया जा सकता है. युजी के स्थान पर रवि बिश्नोई प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं.
Brendon McCullum को नहीं पता 'बाज-बॉल' का मतलब, इस बात को कहा मूर्खतापूर्ण