IND-W vs ENG-W: दीप्ति शर्मा की मांकडिंग पर खूब बन रहे मीम, फैंस बोले- 'लगान का बदला ले लिया'
Mankading: क्रिकेट की दुनिया में एक बार फिर मांकडिंग देखने को मिली. इस बार भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्ली डीन को मांकडिंग के जरिए रन आउट किया. इस पर अब खूब मीम बन रहे हैं.
Deepti Sharma Mankading: लॉर्ड्स में शनिवार को हुए भारत-इंग्लैंड महिला वनडे मैच (IND-W vs ENG-W) के बाद दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) सुर्खियों में है. सुर्खियों में रहने का कारण उनकी मांकडिंग (Mankading) है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने मांकडिंग के जरिए इंग्लिश बल्लेबाज को पवेलियन भेजा और भारतीय टीम को मैच जिताने के साथ-साथ सीरीज में भी 3-0 से जीत दिला दी. इस मैच के बाद से दीप्ति शर्मा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
दीप्ति शर्मा ने तब मांकडिंग का उपयोग किया जब इंग्लैंड के पास एक विकेट बाकी था और उसे जीत के लिए 40 गेंद पर 17 रन की जरूरत थी. दीप्ति जब 44वें ओवर की तीसरी गेंद फेंकने के लिए आगे बढ़ीं तो उन्होंने देखा कि चार्ली क्रीज से बहुत आगे निकल चुकी हैं, ऐसे में दीप्ति ने अपने हाथ से गेंद रिलीज न करते हुए स्टम्प उड़ा दिए.
क्रिकेट में पहले भी कई बार मांकडिंग के जरिए खिलाड़ी आउट हुए हैं. IPL में आर अश्विन भी एक बार जोस बटलर को इसी तरह पवेलियन भेज चुके हैं. हालांकि मांकडिंग को हमेशा से खेल भावना के विपरीत माना गया है. इस पर पहले भी विवाद हुए हैं और इस बार भी हुए. मांकडिंग के कारण रन आउट हुई चार्ली डीन रोते हुए मैदान से बाहर गईं. इंग्लैंड की कप्तान ने भी इसे गलत बताया.
बहरहाल इन सब के बीच भारतीय फैंस दीप्ति शर्मा की जमकर सराहना कर रहे हैं. दीप्ति की इस मांकडिंग पर खूब मीम बन रहे हैं. कुछ फैंस दीप्ति को 'लैडी अश्विन' कह रहे हैं तो कुछ 'लगान' फिल्म का वह तस्वीर शेयर कर रहे हैं, जिसमें इंग्लिश गेंदबाज भारतीय खिलाड़ी को मांकडिंग के जरिए रन आउट कर देता है. फैंस इस तस्वीर को शेयर कर लिख रहे हैं कि लगान का बदला ले लिया गया है. देखें कुछ मजेदार रिएक्शन...
Deepu! Kya kiya ;) #DeeptiSharma just does Ashwin!
— Gaurav Kumar Jangid (@Gauravkumar1066) September 24, 2022
Unabashedly, shadows @SGanguly99
Lords celebration.
Doing that to an English side at Lord
Fans laughingly. English fans will troll!
@ashwinravi99 #Mankading #ENGvsIND #JhulanGoswami #LondonDeepti
Gore Bahut Rone Wale Hai🤣 pic.twitter.com/rQHVxB5zeW
They did to us in #Champanare and we did back in their yard. Well done #DeeptiSharma #BCCI#mankading #watsappforward pic.twitter.com/PMZGDrRQtD
— Devendra Pandey (@pdevendra) September 24, 2022
Thank you deepti sharma for finally taking the revenge #JhulanGoswami #DeeptiSharma pic.twitter.com/AIFmjZRUwl
— Troyboi™ (@1ove_it786) September 24, 2022
Deepti Sharma before runs out Dean at non strikers end #ENGvIND #mankading #Deepthisharma #DeeptiSharma pic.twitter.com/fwcKD5etn1
— Himanshu Rijhwani (@HimanshRx) September 25, 2022
Cry when you can't win!! 😂 These english players can't digest lose. It was definitely not cheating like you ppl do.. #mankading come under cricket law.
— Riyaaaa (@riaa0riaa) September 25, 2022
Accept it or not that's not India's fault. #ENGvIND #DeeptiSharma pic.twitter.com/iOQAmVLTmP
यह भी पढ़ें...
Roger Federer Farewell: अपने करियर के आखिरी मुकाबले में खूब रोए फेडरर, नडाल भी नहीं रोक सके आंसू