Deepti Sharma Mankading: लॉर्ड्स में शनिवार को हुए भारत-इंग्लैंड महिला वनडे मैच (IND-W vs ENG-W) के बाद दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) सुर्खियों में है. सुर्खियों में रहने का कारण उनकी मांकडिंग (Mankading) है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने मांकडिंग के जरिए इंग्लिश बल्लेबाज को पवेलियन भेजा और भारतीय टीम को मैच जिताने के साथ-साथ सीरीज में भी 3-0 से जीत दिला दी. इस मैच के बाद से दीप्ति शर्मा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.


दीप्ति शर्मा ने तब मांकडिंग का उपयोग किया जब इंग्लैंड के पास एक विकेट बाकी था और उसे जीत के लिए 40 गेंद पर 17 रन की जरूरत थी. दीप्ति जब 44वें ओवर की तीसरी गेंद फेंकने के लिए आगे बढ़ीं तो उन्होंने देखा कि चार्ली क्रीज से बहुत आगे निकल चुकी हैं, ऐसे में दीप्ति ने अपने हाथ से गेंद रिलीज न करते हुए स्टम्प उड़ा दिए.


क्रिकेट में पहले भी कई बार मांकडिंग के जरिए खिलाड़ी आउट हुए हैं. IPL में आर अश्विन भी एक बार जोस बटलर को इसी तरह पवेलियन भेज चुके हैं. हालांकि मांकडिंग को हमेशा से खेल भावना के विपरीत माना गया है. इस पर पहले भी विवाद हुए हैं और इस बार भी हुए. मांकडिंग के कारण रन आउट हुई चार्ली डीन रोते हुए मैदान से बाहर गईं. इंग्लैंड की कप्तान ने भी इसे गलत बताया.


बहरहाल इन सब के बीच भारतीय फैंस दीप्ति शर्मा की जमकर सराहना कर रहे हैं. दीप्ति की इस मांकडिंग पर खूब मीम बन रहे हैं. कुछ फैंस दीप्ति को 'लैडी अश्विन' कह रहे हैं तो कुछ 'लगान' फिल्म का वह तस्वीर शेयर कर रहे हैं, जिसमें इंग्लिश गेंदबाज भारतीय खिलाड़ी को मांकडिंग के जरिए रन आउट कर देता है. फैंस इस तस्वीर को शेयर कर लिख रहे हैं कि लगान का बदला ले लिया गया है. देखें कुछ मजेदार रिएक्शन...






















यह भी पढ़ें...


Roger Federer Farewell: अपने करियर के आखिरी मुकाबले में खूब रोए फेडरर, नडाल भी नहीं रोक सके आंसू


T20 WC 2007: बॉल आउट, युवराज के 6 छक्के और जोगिंदर शर्मा का वह आखिरी ओवर; देखें 15 साल पुरानी एतिहासिक जीत के कुछ खास लम्हे