Mankading: भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीमों के बीच (IND-W vs ENG-W) तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंत बेहद ही दिलचस्प अंदाज में हुआ. सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने मांकडिंग (Mankading) के जरिए इंग्लिश बल्लेबाज को पवेलियन भेज अपनी टीम को जीत दिला दी. दीप्ति शर्मा की इस मांकडिंग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, मांकडिंग को खेल भावना के विपरीत माना जाता है. इस पर पहले भी विवाद हुए हैं. IPL में आर अश्विन एक बार जोस बटलर को इसी तरह आउट कर चुके हैं. अब जब दीप्ति शर्मा ने यह वाकिया दोहराया तो इस पर फिर से बहस हो रही है. हालांकि ICC ने अब नए नियमों में मांकडिंग को साफ तौर पर रन आउट की कैटेगरी में रख लिया है.
दीप्ति ने ऐसे किया चार्ली का शिकार
दीप्ति शर्मा ने बेहद अहम मोड़ पर मांकडिंग का उपयोग किया. इंग्लैंड टीम को जीत के लिए 40 गेंद पर 17 रन की जरूरत थी और एक विकेट बाकी था. मैच में इंग्लैंड जीत की ओर बढ़ रही थी. तभी 44वें ओवर की तीसरी गेंद पर दीप्ति ने चार्ली डीन को मांकडिंग के जरिए रन आउट कर दिया. दीप्ती जब यह तीसरी गेंद फेंकने के लिए एक्शन में थी, तभी उन्होंने देखा कि चार्ली क्रीज से बहुत आगे निकल चुकी हैं, ऐसे में दीप्ति ने अपने हाथ से गेंद रिलीज न करते हुए स्टम्प उड़ा दिए.
दीप्ती की इस मांकडिंग पर चार्ली डीन हैरान रह गई. वह रोती हुई भी नजर आईं. इंग्लैंड खेमे में भी पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया. वैसे भारतीय टीम ने भी इस विकेट का ज्यादा जश्न नहीं मनाया.
भारत ने इंग्लैंड का किया क्लीन स्वीप
भारतीय महिला टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 169 रन पर सिमट गई थी. स्मृति मंधाना (50) और दीप्ति शर्मा (68) के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सकी. जवाब में इंग्लिश बल्लेबाजी भी फ्लॉप रही. शुरुआत से ही इंग्लैंड अपने विकेट गंवाती रही. एकमात्र चार्ली डीन (47) ने भारतीय टीम को टक्कर दी. आखिरी में चार्ली को ही दीप्ति ने मांकडिंग के फेर में उलझाकर पवेलियन भेज दिया और अपनी टीम को 16 रन से जीत दिला दी. इस मैच के साथ ही भारत ने सीरीज 3-0 से जीत ली.
यह भी पढ़ें-
Roger Federer Farewell: अपने करियर के आखिरी मुकाबले में खूब रोए फेडरर, नडाल भी नहीं रोक सके आंसू