पाकिस्तान टॉप पर, तो भारत तीसरे स्थान पर; टी20 वर्ल्ड कप में टूटने वाला है ये महारिकॉर्ड
Most Wickets in Women T20 Cricket: महिला टी20 क्रिकेट में भारत का यह धाकड़ खिलाड़ी पाकिस्तानी प्लेयर को पीछे छोड़कर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकता है.
INDW vs PAKW Women's T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. महिला वर्ल्ड कप की शुरुआत 2009 में हुई थी और अब तक इस टूर्नामेंट के 8 संस्करण सफल रूप से आयोजित हो चुके हैं. पिछले करीब डेढ़ दशक में खूब सारे रिकॉर्ड टूटे हैं और अब एक भारतीय प्लेयर भी इतिहास रचने के करीब आ गया है. हम बात कर रहे हैं महिला टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट के रिकॉर्ड की, जिसकी लिस्ट में पाकिस्तान की निदा डार टॉप पर हैं.
पाकिस्तान टॉप पर, भारत तीसरे स्थान पर
महिला टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी पाकिस्तान की निदा डार के नाम है, जिन्होंने 158 मुकाबलों में कुल 143 विकेट चटकाए हैं. उन्हें 500 से भी अधिक ओवरों में गेंदबाजी करने का अनुभव है और 6 से भी कम के इकॉनमी रेट से बॉलिंग करती हैं. सबसे ज्यादा विकेटों के मामले में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट्ट हैं, जो अब तक 140 विकेट ले चुकी हैं.
तीसरा स्थान भारत के पास है क्योंकि दीप्ति शर्मा अब तक अपने करियर में 119 मैच खेलकर 132 विकेट झटक चुकी हैं. वो कुछ ही मुकाबलों में टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज बन सकती हैं. बता दें कि दीप्ति के अलावा कोई अन्य भारतीय गेंदबाज महिला टी20 क्रिकेट में 100 विकेटों का आंकड़ा नहीं छू सका है. दीप्ति के बाद भारतीयों में दूसरे स्थान पर पूनम यादव हैं, जिनके नाम अभी 98 विकेट हैं.
निदा डार - 143 विकेट
मेगन शट - 140 विकेट
दीप्ति शर्मा - 132 विकेट
दीप्ति शर्मा ऑफ-स्पिन गेंदबाजी करती हैं और एक ऑलराउंडर हैं. टी20 क्रिकेट में 132 विकेट लेने के अलावा क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 1,033 रन भी बना लिए हैं. उनके नाम टी20 क्रिकेट में 2 अर्धशतकीय पारियां भी हैं.
यह भी पढ़ें: