INDW vs PAKW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम में एक ऑलराउंडर खिलाड़ी के नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जो ना किसी दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर के नाम है और ना ही पुरुष क्रिकेट के नाम. इस खिलाड़ी का नाम दिप्ती शर्मा है. 25 वर्षीय दीप्ति महिला क्रिकेट टीम की एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. आइए हम आपको इनके नाम पर दर्ज एक अहम रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.
दीप्ति शर्मा भारत की एक मात्र ऐसी क्रिकेटर हैं, जिन्होंने लगातार 50 से ज्यादा वनडे और टी-20 मैच खेले हैं. उनके अलावा भारतीय टीम के किसी भी क्रिकेटर ने ऐसा रिकॉर्ड नहीं बनाया है, फिर चाहे वो महिला क्रिकेटर हो या पुरुष.
दीप्ति शर्मा के नाम दर्ज एक अनोखा रिकॉर्ड
दीप्ति ने भारतीय महिला टीम के लिए 2016 से 2021 के बीच में लगातार 54 वनडे मैच खेले हैं. वहीं, 2020 से 2023 तक में दीप्ति शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए लगातार 50 टी-20 मैच खेल चुकी हैं. दीप्ति अपना लगातार 50वां टी-20 मैच आज टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही हैं.
दिप्ती दाएं हाथ से ऑफब्रेक गेंदबाजी करती हैं और साथ ही में बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करती हैं. वह एक अच्छी फिल्डर भी हैं. उनका थ्रो काफी तेज होता है, इसलिए बल्लेबाज उनके हाथों से रन चुराने में डरते हैं.
वनडे और टी-20 के आंकड़े
दीप्ति ने अपने वनडे करियर में अभी तक कुल 80 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.36 की औसत से 1891 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे मैचों में उन्होंने 4.18 की इकोनॉमी रेट से 91 विकेट भी चटकाए हैं.
टी-20 करियर की बात करें तो दीप्ति ने अभी तक कुल 87 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 106.52 की स्ट्राइक रेट से 914 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान भी उन्होंने 6.08 की इकोनॉमी रेट से 96 विकेट अपने नाम किए हैं.
13 फरवरी यानी कल महिला प्रीमियर लीग का पहला ऑक्शन होने वाला है. उस ऑक्शन में भी सभी फ्रेंचाइजियों की नजर दिप्ती शर्मा पर होगी. दीप्ति भारतीय टीम की मुख्य खिलाड़ी हैं. ऐसे में उम्मीद है कि इस ऑक्शन में भारत के सबसे मंहगे खिलाड़ियों में से एक दिप्ती शर्मा भी हो सकती हैं.