नई दिल्ली: लंबे होम सीज़न के बाद अब क्रिकेट जोशीले अंदाज़ में फटाफट फॉर्मेट में आ गया है. जी हां हम बात कर रहे हैं रोमांच और रफ्तार से भरपूर आईपीएल की. आने वाली 5 तारीख से आपीएल का सीज़न 10 खेला जाना है. जिसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. आईपीएल ऑक्शन में छोटे-बड़े खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम के साथ जोड़कर टीमों इस बार अपने दांव को मजबूती से लगाने का मन बना लिया है. 



आईपीएल में इस सीज़न किस हाल में है कौन सी टीम इसे लेकर एबीपी न्यूज़ की वाह क्रिकेट की टीम आपके सामने एक-एक कर आठों टीमों का विश्लेषण करेगी. जिसमें आज सबसे पहले बारी आती है सीज़न 9 के डिफेंडिंग चैंपियन सनराइज़र्स हैदराबाद की.



कप्तान: साल 2009 में आईपीएल में अपना डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिय विस्फोट बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर हैदराबाद टीम के कप्तान हैं. वार्नर की कप्तानी में पिछले सीज़न हैदराबाद की टीम ने दिखा दिया कि वो आईपीएल में किसी भी टीम से टक्कर लेने में माहिर है. डेविड वॉर्नर ने कुल 63 अंतराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में 12 अर्धशतकों के साथ 1686 रन बनाए हैं. वॉर्नर को उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता है. भले ही वॉर्नर हाल में खेली गई भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में कोई खास कमाल ना दिखा सके हों लेकिन आईपीएल में हमेशा उनका बल्ला खूब चला है.





IPL में: डेविड वॉर्नर का आईपीएल का प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा है उन्होंने आईपीएल में कुल 100 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 38 के लाजवाब औसत के साथ 2 शतक और 32 अर्धशतकों के साथ 3373 रन बनाए हैं. 



IPL 2016 का हाल: पिछले सीज़न हैदराबाद की टीम ने विराट, एबी डीविलियर्स और गेल जैसे दिग्गज़ों से भरी आरसीबी की टीम को हराकर आईपीएल सीज़न 9 की चैंपयिन बनी थी.





 



बल्लेबाज़ी: हैदराबाद के पास ओपनिंग में कप्तान वॉर्नर के साथ टीम इंडिया के सफल ओपनर शिखर धवन हैं. जिनका आईपीएल में लाजवाब प्रदर्शन रहा है. वहीं मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए हैदराबाद के पास मोएसिज़ हैनिरकेज़, टीम इंडिया के स्टार युवराज सिंह, नमन ओझा, बेन कटिंग और युवा विस्फोटक बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा जैसे बल्लेबाज़ मौजूद हैं. जो टीम को किसी भी परिस्थिती में मजबूत स्कोर दे सकते हैं. 



गेंदबाज़ी: गेंदबाज़ी में भी ये टीम बैलेंस्ड नज़र आती है. हैदराबाद के पास तेज़ गेंदबाज़ी में आशीष नेहरा का अनुभव है. वहीं भुवनेश्वर के रूप में टीम के पास एक शानदार स्विंग गेंदबाज़ है. इसके अलावा मुस्तफिजुर रहीम पिछले सीज़न में अपनी गेंदो का जलवा दिखा चुके हैं. वहीं स्पिन में बिपुल शर्मा ने भी प्रभावित किया है. 





 



बैकअप: बैकअप के तौर पर इस बार हैदराबाद की टीम ने अच्छी खरीदारी की है और उनके पास केन विलियमसन, रिकी बुई, बेन लाफलिन जैसे कई और लाजवाब खिलाड़ी मौजूद हैं. 



पहला मैच: आईपीएल सीज़न 10 की शुरूआत सनराइज़र्स हैदराबाद Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर के साथ होगी.



अंतिम मुहर: वाह क्रिकेट की टीम के आंकलन से सनराइज़र्स की टीम के पास एक विनिंग कॉम्बिनेशन है और वो इस सीज़न आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखती है.