DC vs RCB: तूफानी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई दिल्ली, फाइनल में RCB ने 113 रनों पर किया ढेर; सोफी मोलिनक्स ने पलटा मैच
Delhi vs RCB Final: खिताबी मुकाबले में एक समय दिल्ली का स्कोर बिना किसी विकेट के 6 ओवर में 61 रन था, लेकिन फिर पूरी टीम 113 रनों पर ढेर हो गई.
![DC vs RCB: तूफानी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई दिल्ली, फाइनल में RCB ने 113 रनों पर किया ढेर; सोफी मोलिनक्स ने पलटा मैच delhi capitals all out 113 runs in WPL 2024 final against rcb arun jaitley stadium delhi vs rcb 1st innings highlights DC vs RCB: तूफानी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई दिल्ली, फाइनल में RCB ने 113 रनों पर किया ढेर; सोफी मोलिनक्स ने पलटा मैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/17/23ed1fadffbdd580cba9f57e984479831710688679342143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Capitals Women vs RCB Final: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. खिताबी मैच में दिल्ली ने तूफानी शुरुआत की थी, लेकिन आरसीबी की गेंदबाजों ने अचानक पूरा मैच ही पलट दिया. आरसीबी के लिए सोफी मोलिनक्स और श्रेयंका पाटिल ने करिश्माई गेंदबाजी की.
एक समय दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 6 ओवर में बिना किसी विकेट के 61 रन था, लेकिन फिर आरसीबी की गेंदबाजों ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए मैच पलट दिया और पूरी दिल्ली की टीम को 113 रनों पर ढेर कर दिया. आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने 4 और सोफी मोलिनक्स ने 3 विकेट झटके. सोफी मोलिनक्स ने एक ओवर में ही दिल्ली को तीन झटके दिए थे.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने पावरप्ले में ही स्कोर 60 के पार पहुंचा दिया था. दिल्ली का पहला विकेट 8वें ओवर में 64 के स्कोर पर गिरा था. हालांकि, इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
दिल्ली के लिए शेफाली वर्मा ने 27 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के के साथ 44 रन बनाए. वहीं कप्तान मेग लैनिंग ने 23 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स 00, एलिस कैप्सी 00, मारिजाने कैप 08, जेस जोनासेन 03, राधा यादव 12 और मिनु मणि 05 रन बनाकर आउट हुईं. इसके अलावा अरुणधति रेड्डी ने 10 और शिखा पांडे ने नाबाद 05 रन बनाए.
जब शेफाली और लैनिंग खेल रही थीं तो ऐसा लग रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम आसानी से 170 से 180 का स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन आरसीबी की करिश्माई गेंदबाजी से पूरी टीम 113 रनों पर ढेर हो गई. अब आरसीबी को पहला खिताब जीतने के लिए सिर्फ 114 रन बनाने हैं.
यह भी पढ़ें-
LCT 2024: दिल्ली ने धो डाला, बल्लेबाजों ने जमकर ली गेंदबाजों की क्लास, एकतरफा अंदाज में जीता मैच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)