IPL 2023: आईपीएल में विस्फोटक बैटिंग करने वाले हैं मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर ने बताया उनके लिए क्यों खास होगा यह सीजन
Shane Watson: दिल्ली कैपिटल्स के अस्सिटेंट कोच शेन वॉटसन ने मिचेल मार्श के अलावा डेविड वार्नर पर अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी टीम का स्पिनर डिपार्टमेंट शानदार है.
Shane Watson On Mitchel Marsh & Delhi Capitals: आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. वहीं, आईपीएल 2023 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वॉटसन ने बड़ा बयान दिया है. शेन वॉटसन ने मिचेल मार्श की जमकर तारीफ की. पिछले दिनों भारत के खिलाफ सीरीज में मिचेल मार्श ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. अब शेन वॉटसन ने उम्मीद जताई कि मिचेल मार्श आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए विस्फोटक करेंगे. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए शेन वॉटसन ने कहा कि आईपीएल 2023 सीजन मिचेल मार्श के लिए यादगार साबित हो सकता है.
मिचेल मार्श पर शेन वॉटसन ने क्या कहा?
शेन वॉटसन ने कहा कि मिचेल मार्श शानदार खिलाड़ी हैं, वह महज अपनी बल्लेबाजी से भी मैच बदलने का दमखम रखते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल मार्श अहम खिलाड़ी साबित होंगे. इस सीजन मिचेल मार्श का योगदान बड़ा होने वाला है. इसके अलावा शेन वॉटसन ने डेविड वार्नर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आईपीएल 2023 डेविड वार्नर के लिए खुद को साबित करने का बेहतर मौका होगा. वह इस टूर्नामेंट में खुद को साबित कर सकते हैं. हालांकि, इस वक्त डेविड वार्नर का खराब फॉर्म दिल्ली कैपिटल्स के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का किरदार अहम- शेन वॉटसन
दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वॉटसन ने मिचेल मार्श और डेविड वार्नर के अलावा दिल्ली टीम के अन्य खिलाड़ियों पर अपनी बात रखी.उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी हैं, हमारी टीम का स्पिन डिपार्टमेंट शानदार है. खासकर, मिडिल ओवर में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का किरदार अहम होने वाला है. शेन वॉटसन का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है. इस वजह से आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.
ये भी पढ़ें-
IPL Special: आईपीएल इतिहास के 5 ऐसे लम्हें, जिन्हें शायद फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे!