IPL 2023: मैच जिताने के मामले में 5वें सबसे सफल कप्तान हैं डेविड वॉर्नर, दमदार रिकॉर्ड से बने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान
Delhi Capitals: ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है. अक्षर पटेल को उपकप्तानी सौंपी गई है.
David Warner: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मिल गई है. ऋषभ पंत के IPL 2023 से बाहर होने के बाद दिल्ली फ्रेंचाइजी ने वॉर्नर को यह जिम्मेदारी सौंपी है. डेविड वॉर्नर के IPL के लंबे अनुभव, उनकी परफॉर्मेंस और उनके कप्तानी रिकॉर्ड ने उन्हें दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने में मदद की है.
डेविड वॉर्नर के लिए यह दूसरी बार होगा जब वह दिल्ली फ्रेंचाइजी की कमान संभालेंगे. 2009 से 2013 के बीच जब वह दिल्ली की टीम का हिस्सा थे तो IPL 2013 में उन्होंने कुछ मैचों में कप्तानी की थी. इसके बाद 2014 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया था. वह अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 में IPL चैंपियन बना चुके हैं.
ऐसा रहा है कप्तानी रिकॉर्ड
IPL मैचों को जीतने के मामले में डेविड वॉर्नर पांचवें सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने 69 मैचों में कप्तानी की है और 35 मुकाबले जितवाए हैं. इस दौरान 32 मुकाबलों में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है और दो मैच टाई रहे हैं. IPL में बतौर कप्तान वॉर्नर का बल्ला भी खूब चला है. इन 69 मैचों में उन्होंने 47.33 की बल्लेबाजी औसत और 142.28 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 2840 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 26 अर्धशतक भी जड़े.
IPL में सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज हैं वॉर्नर
डेविड वॉर्नर 2009 से ही IPL खेल रहे हैं. यानी IPL के 15 में से उन्होंने 14 सीजन खेले हैं. यहां उन्होंने 162 मैचों में 5881 रन जड़े हैं. वह IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं. ओवरऑल वह IPL के चौथे लीड स्कोरर हैं, उनसे आगे केवल विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा मौजूद हैं. वैसे, बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक रेट के मामले में वॉर्नर इन टॉप-3 IPL बैटर्स से भी आगे हैं. IPL में वॉर्नर का बल्लेबाजी औसत 42 और स्ट्राइक रेट 140 का रहा है.
यह भी पढ़ें...