Delhi Capitals: IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स अपने नियमित कप्तान ऋषभ पंत के बिना उतरेगी. पिछले साल हुए एक कार हादसे के बाद अगले 6 महीने तक ऋषभ के मैदान पर लौटने के कोई आसार नहीं है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनका टीम में न रहना बड़ा झटका है क्योंकि यह खिलाड़ी हमेशा से दिल्ली के लिए गेम चेंजर की भूमिका निभाता रहा है. हालांकि अब दिल्ली कैपिटल्स के CEO धीरज मल्होत्रा का मानना है कि इस बार पृथ्वी शॉ इस भूमिका में होंगे.
TOI के साथ बातचीत में धीरज मल्होत्रा ने कहा, 'अगर आप उनका (पृथ्वी शॉ) प्रदर्शन देखें तो पाएंगे कि वह हर साल बहुत अच्छा खेलते हैं. पिछले सीजन भी उनकी बदौलत हमने दो-तीन मैच जीते थे. उसके बाद वह बीमार हो गए और इससे उन पर असर पड़ा. उनके फॉर्म और खेलने की अप्रोच में कोई दिक्कत नहीं है. मुझे लगता है कि इस साल वह हमारे लिए गेम चेंजर होंगे. पावरप्ले में जिस तरह से वह बल्लेबाजी करते हैं उससे टूर्नामेंट में दिल्ली को अपनी राह तय करने में आसानी होती है.'
ऋषभ की गैरमौजूदगी पर क्या बोले DC के CEO?
ऋषभ पंत की कमी खलने से जुड़े सवाल पर धीरज कहते हैं, '100% हमें उनकी कमी खलेगी. वह केवल कप्तान ही नहीं थे. वह नंबर-4 और नंबर-5 पर एक मजबूत बल्लेबाज भी थे. वह विकेट के पीछे रहकर भी पूरे गेम को कंट्रोल करते थे. बल्लेबाजी करते वक्त कोई भी गेंदबाज उन्हें कंट्रोल नहीं कर पाता था. निश्चित तौर पर हमें उनकी कमी खलेगी. लेकिन यही स्पोर्ट्स है. इंजरी होती रहती हैं. अच्छी बात यह है कि वह उस भयानक हादसे के बाद सही सलामत हैं.'
इस बार डेविड वॉर्नर हैं दिल्ली के कप्तान
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की कमान डेविड वॉर्नर को सौंपी गई है. डेविड वॉर्नर IPL में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विदेशी खिलाड़ियों में तो वह पहले पायदान पर हैं. वह सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी भी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें...