Delhi Capitals, Meg Lanning: पिछले दिनों विमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन का आयोजन किया गया. इस ऑक्शन में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर और मेग लेनिंग जैसी खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई. वहीं, इस टूर्नामेंट का आगाज 4 मार्च से हो रहा है. जबकि फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जाएगा. इस सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के सामने गुजरात जॉइंट्स की टीम होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. दरअसल, इस सीजन के सारे मुकाबले मुंबई के ब्रेबोर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे.
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान कौन होंगी?
बहरहाल, विमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने मेग लेनिंग, जेमिमा रॉड्रिग्स और शेफाली वर्मा जैसी खिलाड़ियों को अपने नाम किया, लेकिन अब सवाल यह है कि टूर्नामेंट में टीम की कमान किसके हाथों में होगी? अब इस सवाल का जवाब दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच जोनाथन बेट्टी ने दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिट्लस की कप्तान बनने की रेस में ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग सबसे मजबूत दावेदार हैं. मेग लेनिंग बेहतरीन नेचुरल लीडर होने के साथ-साथ शानदार फैसले आसानी से लेने की क्षमता रखती हैं. इस वजह से वह कप्तान बनने की सबसे मजबूत दावेदार हैं.
मेग लेनिंग होंगी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान!
दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच जोनाथन बेट्टी ने कहा कि मेग लेनिंग पिछले तकरीबन 10 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रही हैं. मेरा मानना है कि वह वीमेंस क्रिकेट इतिहास की सबसे महानतम खिलाड़ियों में शुमार हैं. वहीं, जोनाथन बेट्टी की बात करें तो वह अपने जमाने में विकेटकीपर बल्लेबाज रह चुके हैं. जबकि इस खिलाड़ी का कोचिंग करियर भी शानदार रहा है. वह अब तक 3 काउंटी टीमों को कोचिंग दे चुके हैं. अब दिल्ली कैपिटल्स ने जोनाथन बेट्टी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह दिल्ली कैपिटल्स को वीमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीता पाते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें-