IPL 2023: ऋषभ पंत आईपीएल 2023 से बाहर, दिल्ली कैपिटल्स डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने की पुष्टि
Rishabh Pant Out IPL 2023: कार दुर्घटना में चोटिल हुए ऋषभ पंत आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. इसकी पुष्टि दिल्ली कैपिटल्स डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने की.
![IPL 2023: ऋषभ पंत आईपीएल 2023 से बाहर, दिल्ली कैपिटल्स डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने की पुष्टि Delhi Capitals Director of Cricket sourav ganguly confirms rishabh pant out of ipl 2023 IPL 2023: ऋषभ पंत आईपीएल 2023 से बाहर, दिल्ली कैपिटल्स डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने की पुष्टि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/e2ce90be158e46cda69e301a82d6dd5f1673428042121366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rishabh Pant Ruled Out IPL 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. इसकी पुष्टि दिल्ली कैपिटल्स डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने की. पंत बीते महीने 30 दिसंबर को कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे. पंत फिलहाल मुंबई में हैं जहां कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनक इलाज किया जा रहा है. बीते दिनों उनके घुटने का सफल ऑपरेशन किया गया. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को फिट होने में कम से कम 6 महीने का वक्त लगेगा. आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत की अनुपस्थिति के चलते दिल्ली कैपिटल्स को नए कप्तान की तलाश है.
पंत आईपीएल 2023 से बाहर
दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ऋषभ पंत आईपीएल 2023 के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. मैं दिल्ली कैपिटल्स के संपर्क में हूं. यह एक शानदार आईपीएल होगा. हम अच्छा करेंगे. ऋषभ पंत की चोट दिल्ली कैपिटल्स की टीम को प्रभावित करेगी. बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने के बाद सौरव गांगुली ने दिल्ली कैपिटल्स से डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की जिम्मेदारी संभाली है.
दिल्ली से रुड़की जा रहे थे पंत
दुबई से क्रिसमस सेलिब्रेट कर लौटे ऋषभ पंत 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. इस दौरान मोहम्मदपुर जट के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में पंत बुरी तरह घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें पहले रुड़की के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया बाद में उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. जहां उनका शुरुआती इलाज हुआ. इस दौरान उनके शरीर के कुछ भागों की प्लास्टिक सर्जरी भी की गई. इसके बाद घुटने के ऑपरेशन के लिए उन्हें मुंबई रेफर कर दिया गया. बीसीसीआई ने मेडिकल रिपोर्ट के हवाले से कहा था कि पंत के पैर, पीठ, कलाई और अंगूठे में गहरी चोट है. उनके दाहिने पैरा लिगामेंट फट गया है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)