इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल चोट के कारण लीग के 12वें सीजन से बाहर हो गए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले की पूर्वसंध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी.
पोंटिंग ने कहा, "पटेल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में दाएं हाथ में फ्रेक्चर की शिकायत मिली थी और अब वह आईपीएल से बाहर हो गए हैं. उनकी चोट का पता लगने में हमें अभी कुछ समय लगेगा क्योंकि हमने उनका कुछ एक्स-रे किया है. मनजोत कालरा को भी थोड़ी चोट है और हम मैच से पहले उनके चोट की जांच करेंगे."
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस सीज़न में अब तक छह मुकाबले खेले हैं, जिनमें तीन मुकाबलों में जीत और तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली ने अपना पिछला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ 4 विकेट से जीता था.
IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स को लगा झटका, चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए हर्षल पटेल
ABP News Bureau
Updated at:
11 Apr 2019 11:08 PM (IST)
IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले की पूर्वसंध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -