IPL, Big Bash League: आईपीएल 2025 से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स की एंट्री हो सकती है. इस समय आईपीएल के अलावा वीमेंस प्रीमियर लीग और द हंड्रेड में जीएमआर ग्रुप की टीम है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जीएमआर ग्रुप के अधिकारियों ने क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स से बिग बैश लीग में साझेदारी के लिए बात की है. दिल्ली कैपिटल्स की नजर सिडनी थंडर पर है. ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स सिडनी थंडर के साथ साझेदारी कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो सिडनी थंडर का नाम सिडनी कैपिटल्स संभव है.


बिग बैश टूर्नामेंट में होगी दिल्ली कैपिटल्स ग्रुप की एंट्री?


क्रिकबज की खबर के मुताबिक, जीएमआर ग्रुप के अधिकारियों और क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स के बीच बातचीत हुई है. हालांकि, अब तक आखिरी फैसला नहीं हुआ है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि क्या सच में दिल्ली कैपिटल्स की एंट्री बिग बैश लीग में होती है? बहरहाल इस पर अधिकारिक फैसला होना बाकी है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स की नजर सिडनी थंडर पर है. वहीं, सिडनी थंडर से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि हमने हमेशा आईपीएल टीमों के साथ साझेदारी पर बल दिया है. इससे पहले भी हमारी बातचीत एक आईपीएल टीम से हो चुकी है.


गौरतलब है कि आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था. दिल्ली कैपिटल्स उस समय दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जानी जाती थी. वहीं, इस टीम का स्वामित्व जीएमआर ग्रुप के पास है. इस समय जीएमआर ग्रुप की टीम आईपीएल के अलावा यूएई लीग में दुबई कैपिटल्स, साउथ अफ्रीकी लीग में प्रीटोरिया कैपिटल्स, यूएसए लीग में सीटल ऑर्कस है. अगर बिग बैश टीम सिडनी थंडर के साथ दिल्ली कैपिटल्स की बातचीत फाइनल हो जाती है तो इस फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ जाएगा.


ये भी पढ़ें-


AUS vs IND: 'ऋषभ पंत की पहली पारी से हैरान था, लेकिन...', कंगारू हेड कोच का विकेटकीपर बल्लेबाज पर बड़ा बयान