Delhi Capitals News: दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था. अब टीम को लेकर नई अपडेट सामने आई है. दरअसल, टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग का कार्यकाल अगले सीज़न यानी IPL 2024 तक खत्म होने की संभावना है. पोंटिंग के बाद सौरव गांगुली इस ज़िम्मेदारी को संभालने के लिए तैयार हैं. गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका अदा कर रहे हैं. 


दिल्ली कैपिटल्स हाल ही में गुज़रे आईपीएल 2023 काफी खराब फॉर्म में दिखी. दिल्ली लीग की सबसे कमज़ोर टीम रही. दिल्ली प्वाइंटस टेबल में सबसे आखिरी यानी 10वें नंबर पर रही थी. टीम ने 15 में से सिर्फ 5 मैचों में जीत दर्ज की थी. रिकी पोंटिंग 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ हेड कोच के रूप में जुड़े हैं. दिल्ली की टीम उनके कार्यकाल में एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है.  


बंगाली न्यूज़ पेपर ‘सांगबाद प्रतिदिन’ की रिपोर्ट के अनुसार, गांगुली, जो आईपीएल के 2019 संस्करण में मेंटर थे, दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग की भूमिका निभाएंगे. सौरव गांगुली बीते दो सालों से दिल्ली के साथ डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के रूप में जुड़े हैं. वहीं इससे पहले 2019 में, जब गांगुली टीम के मेंटोर थे, तब टीम प्लेऑफ में पहुंची थी. उस वक़्त पोंटिंग कोच थे और श्रेयस अय्यर टीम की कमान संभाल रहे थे. 


कोच का पद छोड़ने का मन बना चुके हैं पोंटिंग


माना जा रहा है 6 सालों से दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच की भूमिका में रहने वाले रिकी पोंटिंग ने अपना पद छोड़ने का मन बना लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोंटिंग ने अपने कुछ करीबी लोगों से दिल्ली से अलग होने पर चर्चा की है. 


गौरतलब है कि अभी दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ साफ नहीं किया गया है कि पोंटिंग हेड का पद छोड़ेंगे या नहीं. या फिर, सौरव गांगुली उनकी जगह दिल्ली कैपिटल्स के नए मुख्य कोच होंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले सीज़न में पोंटिंग दिल्ली के हेड कोच रहेंगे या गांगुली नए मुख्य कोच के रूप में देखने को मिलेंगे. 


ये भी पढ़ें...


WTC Final: '...तो क्या हुआ, 450 भी चेज़ कर लेंगे', शार्दुल ठाकुर ने अपने बयान से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की उड़ाई नींद