इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में सिर्फ पांच मुकाबले जीतने में कामयाब रही और 9वें स्थान पर फिनिश किया. लेकिन अगले सीजन से पहले भी दिल्ली कैपिटल्स को राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का अगले सीजन से बाहर रहना तय माना जा रहा है.


ऋषभ पंत इस साल की शुरुआत में बेहद बुरे कार हादसे का शिकार हो गए थे. ऋषभ पंत को इस हादसे में काफी गंभीर चोटें आई थी. बीसीसीआई की ओर से पंत का ताजा अपडेट जारी किया गया है. इस अपडेट में पंत के तेजी से रिकवर होने के संकेत मिले हैं. हालांकि चोट इतनी ज्यादा गंभीर है कि पंत को पूरी तरह से ठीक होने में एक साल का वक्त और लग सकता है. दिल्ली कैपिटल्स के स्टार खिलाड़ी इशांत शर्मा ने भी बताया है कि पंत अगले साल आईपीएल नहीं खेल पाएंगे.


विकल्प नहीं आए काम


दिल्ली कैपिटल्स ने इस साल विकेटकीपर के तौर पर सरफराज खान और अभिषेक पोरेल को अजमाने की कोशिश की. ये दोनों ऋषभ पंत की भरपाई करने में नाकामयाब रहे. सरफराज खान ने चार मैच में महज 53 रन ही बनाए. सरफराज का स्ट्राइक रेट 83 का ही रहा और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए. अभिषेक को दो मैच खेलने का ही मौका मिला और उन्होंने 27 रन बनाए. हालांकि अभिषेक को दिल्ली कैपिटल्स की टीम अगले सीजन के लिए रिटेन रख सकती है.


अब जब यह तय हो ही चुका है कि ऋषभ पंत अगले सीजन में नहीं खेल पाएंगे तो दिल्ली कैपिटल्स को नीलामी के दौरान ही उनका विकल्प तलाशना होगा. हालांकि मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पंत का विकल्प तलाशना बड़ा मुश्किल टास्क होने वाला है. दिल्ली कैपिटल्स अगले सीजन में नए कप्तान के साथ मैदान में उतर सकती है. अक्षर पटेल को कमान मिलने की संभावना काफी ज्यादा है.