DC vs KKR Playing XI, Pitch Report & Match Prediction: बुधवार को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की चुनौती होगी. दोनों टीमें विशाखापट्टनम में भिड़ेंगी. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से हराया. फिलहाल, दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर है. श्रेयर अय्यर की टीम ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया. बहरहाल, हम नजर डालेंगे दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट पर.
क्या बल्लेबाजों की होगी मौज या गेंदबाजों को मिलेगी मदद?
विशाखापट्टनम की पिच पर बल्लेबाज आसानी से रन बनाते हैं. इस पिच पर बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने में परेशानी नहीं होती है. लेकिन गेंदबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ जाती हैं. विशाखापट्टनम की पिच पर गेंदबाजों के लिए चुनौती बड़ी होती है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि दोनों टीमों के गेंदबाज किस तरह मुश्किल चुनौती का सामना करते हैं. अब तक इस मैदान पर 14 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 7 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने बाजी मारी है. जबकि 7 बार दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है.
किस टीम का पलड़ा है भारी...
अब तक आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का 32 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 मैचों में बाजी मारी है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स को 15 मैचों में कामयाबी मिली है. इसके अलावा 1 मैच का परिणाम नहीं आ सका. इस तरह आंकड़ें बताते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कांटे की टक्कर रही है, लेकिन दोनों टीमों के मौजूदा फॉर्म को देखें तो श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. खासकर, जिस अंदाज में केकेआर के बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे हैं, ऋषभ पंत के लिए चुनौती आसान नहीं होगी.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा और खलील अहमद.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा और अंगकृष रघुवंशी.
ये भी पढ़ें-