IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सभी टीमें इसमें जुट गई हैं कि उन्हें किस खिलाड़ी को टीम में रखना है और किसे मिनी ऑक्शन के लिए रिलीज़ करना है. आईपीएल 2022 में 14 में से 7 जीत हासिल करने के बाद नंबर पांच पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स अपने 15 खिलाड़ियों की सूची बनाने में लग गई है. सभी टीमों को 15 नवंबर तक बीसीसीआई को ये लिस्ट सौंपनी है. आइए जानते हैं मिनी ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स किन खिलाड़ियों के रिलीज़ कर सकती है.


1 शार्दुल ठाकुर


दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर को इस आईपीएल 2023 के लिए होनो वाले मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज़ किया जा सकता है. दिल्ली ने शार्दुल को मेगा ऑक्शन 2022 में 10.75 करोड़ की भारी कीमत देकर खरीदा था. उन्होंने पिछले साल दिल्ली के लिए कुल 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे. इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.79 की रही थी.


2 टिम सेफर्ट


कीवी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ टिम सेफर्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में 50 लाख रूपए की बेस प्राइज़ में खरीदा था. उन्होंने दिल्ली 2022 में दिल्ली के लिए कुल 2 मैच खेले थे, जिसमें 12 की औसत से 24 रन बनाए थे. इस बार दिल्ली उन्हें रिलीज़ करने के लिए मूड में दिख रही है.


3 कमलेश नागरकोटी


40 लाख की बेस प्राइज़ वाले कमलेश नागरकोटी को दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ की कीमत देकर खरीदा था. नागरकोटी ने 2022 में दिल्ली के लिए सिर्फ एक मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 14.50 की औसत से रन लुटाए थे. दिल्ली कैपिटल्स इस बार कमलेश नागरकोटी को रिलीज़ कर सकती है.


4 मनदीप सिंह


बल्लेबाज़ मनदीप सिंह को दिल्ली कैपिटल्स ने 2022 के मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ की कीमत देकर अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया था. वहीं, उनकी बेस प्राइज़ 50 लाख रुपए थी. मनदीप सिंह ने आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुल 3 मैच खेले, जिसमें उन्होंने सिर्फ 18 रन बनाए. मनदीप के इस प्रदर्शन को देख दिल्ली कैपिटल्स इस बार उन्हें रिलीज़ कर सकती है.


5 केएस भरत


20 लाख की बेस प्राइज़ वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएस भरत को दिल्ली कैपिटल्स द्वारा 2 करोड़ रुपए में खरीदा गया था. उन्होंने 2022 में दिल्ली के लिए सिर्फ 2 मैच खेले थे, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने महज़ 4 की औसत से 8 रन बनाए थे. इस साल दिल्ली केएस भरत को रिलीज़ कर सकती है.


6 रिपल पटेल


ऑलराउंडर रिपल पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन 2022 में 20 लाख की बेस प्राइज़ पर खरीदा था. उन्होंने 2022 में दिल्ली के लिए 2 मैच खेले थे, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए 6 रन बनाए थे. वहीं इस बार दिल्ली उन्हें रिलीज़ के लिए विचार में लग रही है.


7 चेतन सकारिया


चेतन सकरिया को दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में 4.20 करोड़ रूपए की कीमत में खरीदा था. वहीं, उनका बेस प्राइज़ 50 लाख रुपए था. चेतन ने 2022 में दिल्ली के लिए कुल 3 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 28 के औसत से 3 विकेट लिए. वहीं, उनका इकॉनमी भी 7.64 का रहा.


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG T20 WC Semi Final: सेमीफाइनल में टॉस जीतने के बाद भारत गंवा देगी मैच! एडिलेड ओवल का यह आंकड़ा दे रहा है गवाही


IPL 2023: मिनी ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज़, लिस्ट में दिग्गज नाम शामिल