PSL में इस टीम से खेलेगा दिल्ली कैपिटल्स का यह विस्फोटक बल्लेबाज़, जून में खेला जाएगा टूर्नामेंट
शिमरन हेटमायर के साथ उनके हमवतन खिलाड़ी जॉनसन चार्ल्स भी पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान्स के लिए खेलेंगे. हालांकि, चार्ल्स पहले भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन हेटमायर का यह डेब्यू सीज़न होगा.
इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले वेस्टइंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ शिमरन हेटमायर जून में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में डेब्यू करेंगे. दरअसल, हेटमायर को पीएसएल फ्रेंचाइज़ी मुल्तान सुल्तान्स ने जून में अबू धाबी में होने वाले बाकी बचे मैचों के लिए अपनी टीम में शामिल किया है. बता दें कि फरवरी में कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पीएसएल को तत्काल प्रभाव से रोक दिया था, लेकिन अब यह टूर्नामेंट जून में यूएई में दोबारा खेला जाएगा.
हेटमायर के साथ उनके हमवतन खिलाड़ी जॉनसन चार्ल्स भी पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान्स के लिए खेलेंगे. हालांकि, चार्ल्स पहले भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन हेटमायर का यह डेब्यू सीज़न होगा.
गौरतलब है कि सात कोविड-19 मामले सामने आने के बाद पीएसएल को 4 मार्च को निलंबित कर दिया गया था. दरअसल, खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 20 फरवरी से शुरू हुए टूर्नामेंट को तुरंत रोक दिया था. पीसीबी और छह पीएसएल फ्रेंचाइजियों ने हाल ही में मुलाकात की थी और अबू धाबी में इसके बाकी 20 मैच कराने का फैसला किया था. पीसीबी ने कहा है कि फ्रेंचाइजी मालिकों से सलाह मशविरा करने के बाद मैचों की तारीख और विवरण की घोषणा की जाएगी.
गौरतलब है कि हेटमायर आईपीएल 2020 से दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं. इससे पहले वह आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेले थे. आईपीएल के 23 मैचों में हेटमायर के नाम 150.21 के स्ट्राइक रेट से 359 रन हैं. इसके अलावा हेटमायर ने वेस्टइंडीज के लिए 16 टेस्ट, 45 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.