Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स ने आज (16 मार्च) अपनी टीम के नए कप्तान का एलान कर दिया. दिल्ली फ्रेंचाइजी ने डेविड वॉर्नर को IPL 2023 के लिए अपनी टीम का कप्तान चुना है. ऋषभ पंत के IPL 2023 से बाहर होने के कारण वॉर्नर को यह जिम्मेदारी मिली. डेविड वॉर्नर IPL के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं और वह IPL मुकाबलों में पहले कप्तानी भी कर चुके हैं. वह बतौर कप्तान तो ऋषभ पंत की कमी पूरी कर देंगे लेकिन मिडिल ऑर्डर में ऋषभ की विस्फोटक बल्लेबाजी से दिल्ली को जो मजबूती मिलती थी, उसकी कमी कैसे पूरी की जाएगी, इसे लेकर दिल्ली कैंप में निश्चित तौर पर मंथन चल रहा होगा.
दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक ऋषभ के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है. निश्चित तौर पर उन्हें ऐसा कोई भारतीय खिलाड़ी भी नहीं मिल रहा होगा जो ऋषभ जैसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सके. ऋषभ एक मैच विजेता खिलाड़ी रहे हैं. वह ओपनिंग आए, मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करें या फिनिशर की भूमिका में हो, जब तक वह पिच पर होते हैं तो दिल्ली के हारने की संभावना न के बराबर होती है, ऐसे इस तरह के दिग्गज खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट खोजना आसान नहीं है. संभव है यह टीम बिना रिप्लेसमेंट प्लेयर के ही अपनी मौजूदा स्क्वाड में से प्लेइंग-11 चुने.
कौन पूरी कर सकता है ऋषभ पंत की कमी?
ऋषभ पंत दिल्ली के लिए आमतौर पर तीसरे से पांचवें क्रम के बीच ही बल्लेबाजी करते हैं. वह इस मिडिल ऑर्डर में जैसी बल्लेबाजी करते थे, उस तरह की बल्लेबाजी दिल्ली की स्क्वाड से केवल दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रिली रोसू और इंग्लिश विकेटकीपर बैटर फिल साल्ट कर सकते हैं. लेकिन यह दोनों खिलाड़ी विदेशी हैं, ऐसे में अगर इन दोनों में से किसी एक को खिलाया जाता है तो दिल्ली को किसी अन्य विदेशी खिलाड़ी को बेंच पर बैठाना होगा, जो कि आसान नहीं होगा. पिछले सीजन में दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, रोवमन पॉवेल और एनरिक नॉर्खिया प्रमुख चार विदेशी खिलाड़ी थे, जो लगातार प्लेइंग-11 का हिस्सा थे.
यानी ऋषभ पंत की जगह किसी भारतीय खिलाड़ी को ही यह जिम्मेदारी संभालनी पड़ेगी. ऐसे में दिल्ली फ्रेंचाइजी के पास सरफराज खान, मनीष पांडे और यश ढुल जैसे विकल्प होंगे. यह तीनों खिलाड़ी टिक कर बल्लेबाजी करने में माहिर हैं लेकिन ये उस अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं, जिस तरह ऋषभ पंत करते हैं. ऐसे में निश्चित तौर पर बतौर बल्लेबाज दिल्ली को ऋषभ पंत की कमी जमकर खलने वाली है.
यह भी पढ़ें...