इम्पैक्ट रूल पर फैसले में देरी, ऑलराउंडर खिलाड़ियों का भविष्य है दांव पर; दिल्ली कैपिटल्स के मालिक का अहम खुलासा
IPL Auction 2025: दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने कहा कि हम इम्पैक्ट प्लेयर नियम के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि इस नियम के आने के बाद ऑलराउंडर्स को अपनी काबिलियत दिखाने का मौका नहीं मिलता है
IPL Impact Player Rule: आईपीएल 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है. इस मेगा ऑक्शन के लिए तकरीबन सारी टीमें तैयार हैं. साथ ही ऑक्शन के अलावा इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर बड़ा फैसला संभव है. लेकिन क्या-क्या बदलाव संभव है? बहरहाल, इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर अपना पक्ष रखा है. दरअसल, इस आईपीएल सीजन इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर खूब सवाल उठे. इस नियम पर कई टीमों ने अपनी सहमति दी, जबकि कई टीमों का मानना है कि यह नियम ठीक नहीं है, लिहाजा बदलाव किया जाना चाहिए.
अब इन तमाम सवालों के बीच दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल का बयान सामने आया है. दरअसल, पार्थ जिंदल इम्पैक्ट प्लेयन नियम के पक्षधर नहीं हैं. इस नियम पर दिल्ली कैपिटल्स अलग राय रखती है. दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने कहा कि हम इम्पैक्ट प्लेयर नियम के खिलाफ हैं. इस बाबत वह कहते हैं कि इस नियम के आने के बाद ऑलराउंडर्स को अपनी काबिलियत दिखाने का मौका नहीं मिलता है, इससे ऑलराउंडर खिलाड़ियों की काबिलियत पर बुरा असर होता है. आईपीएल में हम इम्पैक्ट प्लेयर नियम के खिलाफ हैं.
इसके अलावा पार्थ जिंदल ने बताया कि इस पर बीसीसीआई का रूख क्या है? साथ ही इस क्या फैसला संभव है? उन्होंने कहा कि बीसीसीआई सितंबर महीने में आईपीएल टीम मालिकों से बात करेगी. इस दौरान इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर बड़ा फैसला संभव है. गौरतलब है कि आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर टीमों के अलावा रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी सवाल उठा चुके हैं. पिछले दिनों रोहित शर्मा ने कहा था कि इस नियम से शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर्स की क्षमता प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा था कि इस नियम से पहले शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर्स बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी करते थे, लेकिन अब उसकी काबिलियत का पूरा इस्तेमाल नहीं हो पाता है. लिहाजा, इस नियम पर विचार करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-