Ajit Agarkar and Shane Watson: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला था. अब फ्रेंचाइजी ने इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए अपनी टीम से 2 सहायक कोच का अनुबंध खत्म कर दिया है. इसमें एक नाम पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजीत अगरकर जबकि दूसरा नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉटसन का शामिल है.
दिल्ली कैपिटल्स के खराब प्रदर्शन के बाद ऐसी चर्चा देखने को मिल रही थी कि टीम से मुख्य कोच रिकी पोंटिंग की छुट्टी हो सकती है. हालांकि फ्रेंचाइजी के मालिक ने ट्वीट कर अपनी तरफ से यह साफ कर दिया कि पोंटिंग अगले सीजन भी अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए नजर आयेंगे.
फ्रेंचाइजी की तरफ से अजीत अगरकर और शेन वॉटसन से अलग होने की खबर ट्वीट के जरिए दी गई. इसमें उन्होंने लिखा कि आपके पास यहां घर बुलाने के लिए हमेशा जगह होगी. अजीत और वॉटसन आपके योगदान के लिए धन्यवाद. आपके भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं
अजीत अगरकर का नाम चीफ सेलेक्टर बनने की रेस में आगे
अजीत अगरकर को लेकर बात की जाए तो उनका नाम भारतीय क्रिकेट टीम के अगले मुख्य चयनकर्ता की रेस में आगे चल रहा है. दिल्ली कैपिटल्स टीम से अलग होने के बाद अब इस चीज की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई है. बीसीसीआई के तरफ से इस पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिसकी आखिरी तारीख 30 जून है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अजीत अगरकर ने लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में मुख्य तेज गेंदबाज की भूमिका को अदा किया है. अगरकर के नाम वनडे में 288 विकेट दर्ज हैं. वहीं टेस्ट में 58 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 3 विकेट हासिल किए हैं. साल 2007 में जब भारत ने टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था तो अगरकर भी उस टीम के सदस्य थे.
यह भी पढ़ें...