David Warner: 'वह ऑस्ट्रेलियाई कम और भारतीय ज्यादा हैं...', फ़्रेज़र-मैकगर्क ने डेविड वॉर्नर के लिए कह डाली बड़ी बात
Fraser-McGurk: दिल्ली कैपिटल्स के पॉडकास्ट में फ़्रेज़र-मैकगर्क ने कहा कि डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई कम और भारतीय ज्यादा हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि डेविड वॉर्नर सबसे निस्वार्थ लोगों में एक हैं.
Fraser-McGurk On David Warner: इस सीजन आईपीएल में फ़्रेज़र-मैकगर्क दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा फैक्टर साबित हो रहे हैं. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को फ़्रेज़र-मैकगर्क लगातार ताबड़तोड़ शुरूआत देते रहे हैं. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के पॉडकास्ट में फ़्रेज़र-मैकगर्क ने डेविड वॉर्नर पर अपनी बात रखी. इससे पहले सीजन की शुरूआत में डेविड वॉर्नर को लगातार मौके मिले, लेकिन यह बल्लेबाज मौके को भुनाने में नाकाम रहा. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर की जगह फ़्रेज़र-मैकगर्क को आजमाया.
'डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई कम और भारतीय ज्यादा...'
दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट के फैसले पर फ़्रेज़र-मैकगर्क पूरी तरह खरे उतरे. खासकर, इस बल्लेबाज ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा. दिल्ली कैपिटल्स के पॉडकास्ट में फ़्रेज़र-मैकगर्क ने कहा कि डेविड वॉर्नर से लगातार सपोर्ट मिल रहा है. उन्होंने कहा कि डेविड वॉर्नर सबसे निस्वार्थ लोगों में एक हैं, अब तक जितने लोगों से मिला हूं. आपके लिए डेविड वॉर्नर के पास हमेशा वक्त रहता है, वह 24 घंटे आपकी मदद के लिए तैयार रहता है. साथ ही फ़्रेज़र-मैकगर्क का मानना है कि डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई कम और भारतीय ज्यादा हैं.
'आप तकरीबन 70 फीसदी भारतीय हैं, जबकि आपके अंदर...'
फ़्रेज़र-मैकगर्क कहते हैं मैंने डेविड वॉर्नर से कई बार यह कहा है. मैं उन्हें कहता हूं कि आप ऑस्ट्रेलियाई कम और भारतीय ज्यादा हैं. आप तकरीबन 70 फीसदी भारतीय हैं, जबकि आपके अंदर महज 30 फीसदी ऑस्ट्रेलियन है. वहीं, इस सीजन आईपीएल में डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. इस सीजन डेविड वॉर्नर 7 मैचों में महज 167 रन जोड़ सके. इसके बाद फ़्रेज़र-मैकगर्क को लगातार मौके मिल रहे हैं. अब तक फ़्रेज़र-मैकगर्क ने 6 मैचों में 233.33 की स्ट्राइक रेट से 259 रन बनाए हैं, लेकिन जिस अंदाज में इस 22 वर्षीय बल्लेबाज ने तूफानी बल्लेबाजी की है, वह चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-