होटल के फर्श पर सोडा, आइस बॉक्स के साथ खाना... WPL फाइनल में हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का फोटो वायरल
WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी मेरिजन कैप ने फोटो शेयर किया है. इस फोटो में दिल्ली कैपिटल्स के प्लेयर्स होटल के फर्श पर सोडा, आइस बॉक्स और खाने के साथ नजर आ रहे हैं.

Delhi Capitals Players Viral Photo: वीमेंस प्रीमियर लीग फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा. स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया. दरअसल, वीमेंस प्रीमियर लीग फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स लगातार दूसरी बार पहुंची थी, लेकिन दोनों बार हार मिली. पिछले सीजन फाइनल में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स का सपना तोड़ा था. बहरहाल, सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर वारल हुआ मेरिजन कैप का पोस्ट
दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी मेरिजन कैप ने फोटो शेयर किया है. इस फोटो में दिल्ली कैपिटल्स के प्लेयर्स होटल के फर्श पर सोडा, आइस बॉक्स और खाने के साथ नजर आ रहे हैं. इस वायरल फोटो में दिल्ली कैपिटल्स के तकरीबन सारे खिलाड़ी हैं. वहीं, मेरिजन कैप ने फोटो कैप्शन में लिखा है- अच्छे क्रिकेटर्स, लेकिन उससे भी अच्छे इंसान... बहरहाल, मेरिजन कैप का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
View this post on Instagram
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहली बार जीता टाइटल
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फाइनल की बात करें तो स्मृति मंधाना की टीम को 8 विकेट से जीत मिली. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहली बार खिताब अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 18.3 ओवर में 113 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 114 रनों का लक्ष्य था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 19.3 ओवर में 2 विकेट 115 रन बनाकर टाइटल जीत लिया.
ये भी पढ़ें-
Shane Watson: पाकिस्तान क्रिकेट की फिर हुई फजीहत! शेन वॉटसन ने ठुकरा दिया करोड़ों का ऑफर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

