Kamlesh Nagarkoti Replacement: आईपीएल 2023 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी चोट के कारण पूरे सीजन नहीं खेल पाएंगे. अब दिल्ली कैपिटल्स ने कमलेश नागरकोटी के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने कमलेश नागरकोटी के रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रियम गर्ग के नाम का एलान किया है. आईपीएल में प्रियम गर्ग सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे चुके हैं, लेकिन अब दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में दिखेंगे.
ऐसा रहा प्रियम गर्ग का आईपीएल करियर
प्रियम गर्ग के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो अब तक इस खिलाड़ी ने 21 मैच खेले हैं. इन 21 मैचों में प्रियम गर्ग ने 251 रन बनाए. इस दौरान प्रियम गर्ग का एवरेज 15.69 का रहा है. जबकि आईपीएल में प्रियम गर्ग ने 115.14 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इसके अलावा आईपीएल में प्रियम गर्ग का बेस्ट स्कोर 51 रन है. बहरहाल, दिल्ली कैपिटल्स ने कमलेश नागरकोटी की जगह प्रियम गर्ग को टीम में शामिल किया है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रियम गर्ग दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदों पर कितना खड़ा उतर पाते हैं?
क्या आईपीएल 2023 सीजन में वापसी कर पाएगी दिल्ली कैपिटल्स?
वहीं, आईपीएल 2023 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस टीम ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, लेकिन महज 1 मैच में जीत नसीब हुई है. जबकि डेविड वार्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स की टीम छठे मैच में अपने हार के सिलसिले को तोड़ने में कामयाब रही. फिलहाल, दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है.
ये भी पढ़ें-