Delhi Capitals Playing 11 For IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल ऑक्शन 2024 में कुल 9 खिलाड़ी खरीदे. नीलामी में ऋषभं पंत की दिल्ली कैपिटल्स ने कुल 30.40 करोड़ रुपये खर्च किए. दिल्ली ने 9 में से 5 भारतीय और 4 विदेशी खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल किया. अब ज़ाहिर है 9 खिलाड़ी खरीदने के बाद दिल्ली उनमें से ज़्यादातर को अपनी प्लेइंग इलवेन में भी शामिल करना चाहेगी. टीम ने अनकैप्ड कुमार कुशाग्र को सबसे महंगा 7.20 करोड़ में खरीदा. तो आइए जानते हैं आईपीएल 2024 के लिए दिल्ली की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 


ऐसा हो सकता है टॉप ऑर्डर


पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालने वाले डेविड वॉर्नर का ओपनिंग पर दिखना तय है. वॉर्नर के साथ पृथ्वी शॉ ओपनिंग की ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं. इसे बाद नंबर तीन पर ऑस्ट्रेलियाई मूल के मिचेल मार्श दिख सकते हैं. 


बतौर कप्तान ऋषंभ की वापसी तय, ऐसा हो सकता है मिडिल ऑर्डर 


मिडिल ऑर्डर की शुरुआत इंग्लिश बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक से हो सकती है. ब्रूक को दिल्ली ने ऑक्शन 2024 में 4 करोड़ की कीमत में खरीदा. इसके बाद नंबर पांच ऋषभ पंत का विकेटकीपर और कप्तान के रूप में दिखना तय है. पंत एक्सीडेंट के चलते आईपीएल 2023 से बाहर रहे थे, लेकिन अब वे लगभग रिकवर हो चुके हैं. 


इसके बाद नंबर छह पर ऑलराउंडर ललित यादव दिख सकते हैं. फिर अक्षर पटेल का नंबर सात पर ऑलराउंडर और फिनिशर की भूमिका में दिखना तय है. अक्षर दिल्ली के मुख्य खिलाड़ियों में से एके हैं. 


ऐसा हो सकता है बॉलिंग डिपार्टमेंट


बॉलिंग डिपार्टमेंट की शुरुआत मुख्य चाइनमैन स्पिनर कुलदीप यादव के साथ हो सकती है. स्पिन विभाग में अक्षर पटेल चाइनमैन कुलदीप का बखूबी साथ निभाएंगे. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी की कमान एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद और मुकेश कुमार के हाथ में होगी. नॉर्टजे तेज़ गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, जिन पर मिडिल ओवर्स की ज़िम्मेदारी हो सकती है. इसके अलावा खलील अहमद और मुकेश कुमार स्विंग के लिए जाने जाते हैं. 


दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, हैरी ब्रूक, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद और मुकेश कुमार. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024 Auction: CSK से लेकर KKR तक, यहां देखें ऑक्शन के बाद सभी 10 टीमों के फुल स्क्वॉड