(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RCB और दिल्ली के बीच खेला जाएगा फाइनल, जानें कब और कैसे फ्री में देख सकेंगे लाइव मैच
DCW vs RCBW Final: वीमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती होगी. वहीं, दोनों टीमें दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होगी.
DCW vs RCBW Final Live Streaming: आज वीमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले में स्मृति मंधानी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती होगी. वहीं, दोनों टीमें दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में भिड़ेगी. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही. इस तरह मेग लेनिंग की टीम ने सीधे फाइनल के लिए क्वॉलीफाई की. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एलिमिनेटर में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को हराया.
कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट...
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच फाइनल मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. भारतीय फैंस इस खिताबी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख पाएंगे. वहीं, इस फाइनल की लाइव ब्रॉडकास्टिंग स्पोर्ट्स-18 पर होगी. जियो सिनेमा पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में फैंस फाइनल का लुत्फ उठा पाएंगे.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
मेग लेनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रॉड्रिग्स, मेरिजन कैप, जेस जोनासन, अंरूधति रेड्डी, राधा यादव, एम. मणि, तानिया भाटिया (विकेटकीपर) और शिखा पांडे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन-
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी मोलिनेक्स, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, दिशा कसाट, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर और रेणुका ठाकुर सिंह.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस को हराया
बताते चलें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 6 विकेट पर महज 130 रन बना सकी.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: MS Dhoni इस सीजन नहीं होंगे कप्तान? पूर्व CSK स्टार ने किया बड़ा खुलासा
IPL 2024: 'मैंने कभी उसे...; हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने पर बोले हेड कोच आशीष नेहरा