KKR vs DC: बल्लेबाजों ने किया निराश, फिर कुलदीप यादव ने संभाला मोर्चा, कोलकाता के सामने 154 रनों का लक्ष्य
IPL 2024: पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रनों का स्कोर बनाया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 35 रनों का योगदान दिया.
DC vs KKR Inning Report: कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स ने 154 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 154 रनों का लक्ष्य है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो...
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही. पृथ्वी शॉ 7 गेंदों पर 13 रन बनाकर चलते बने. जैक फ्रेजर 7 गेंदों पर 12 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने. वहीं, अभिषेक पोरेल 15 गेंदों पर 18 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. इसके अलावा शाई होप, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स और कुमार कुशाग्र जैसे बल्लेबाज सस्ते में पवैलियन लौट गए. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने 27 रन जरूर बनाए, लेकिन अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. आलम ये रहा कि 99 रनों तक दिल्ली कैपिटल्स के 6 बल्लेबाज पवैलियन का रूख कर चुके थे.
हालांकि, बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद कुलदीप यादव ने जिम्मेदारी संभाली. कुलदीप यादव ने 26 गेंदों पर अहम 35 रनों का योगदान दिया. जिसकी बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 150 रनों का आंकड़ा पार किया. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि ऋषभ पंत की टीम 150 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाएगी.
ऐसा रहा कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों का हाल
कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की बात करें तो वरूण चक्रवर्थी ने सबसे ज्यादा 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जबकि वैभव अरोरा और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन को 1-1 कामयाबी मिली.
बताते चलें कि इस वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स 8 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है. जबकि ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स 10 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर काबिज है.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, IPL के घातक गेंदबाज ने पास किया फिटनेस टेस्ट