IND vs SA ODI Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के 14वें ओवर में एक मजेदार वाकया देखने को मिला. 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और कप्तान केएल राहुल गलतफहमी में एक ही छोर पर इकट्ठे हो गए. हालांकि किस्मत ने टीम इंडिया का साथ दिया और दोनों खिलाड़ी रन आउट से बच गए. अब इस वाकये पर ऋषभ पंत की IPL फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने मजेदार ट्वीट किया है.


दिल्ली कैपिटल्स ने लिखा है '2 भारतीय बल्लेबाज एक ही छोर पर थे लेकिन फिर भी प्रोटियाज उन्हें रन आउट नहीं कर सके' इसके साथ कैपिटल्स ने फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' का एक गीत 'ये तो सच है कि भगवान है' का स्क्रिनशॉट और लिरिक्स भी शेयर किया.






Test Team of The Year 2021: ICC की 'टेस्ट टीम ऑफ द ईयर' का हुआ ऐलान, तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल, कोहली को नहीं मिली जगह


ऐसे हुई थी गलतफहमी
शिखर धवन और विराट कोहली के आउट होने के ठीक बाद यह वाकया हुआ. 14वें ओवर की आखिरी गेंद को ऋषभ पंत ने फ्लिक किया और राहुल रन लेने के लिए दौड़ गए. पंत ने उन्हें वापस जाने को कहा, लेकिन तब तक वे पंत के पास पहुंच गए. इस बीच दक्षिण अफ्रीकी फील्डर ने तेजी से गेंद को नॉन स्ट्राइकर पर थ्रो किया लेकिन गेंदबाज केशव महाराज इस गेंद को पकड़ नहीं पाए और प्रोटियाज ने एक बड़ा विकेट जल्दी हासिल करने का मौका गंवा दिया. बाद में इन दोनों के बीच 115 रन की साझेदारी हुई.


IND vs SA ODI Series: भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका में मेजबानों के खिलाफ जड़े हैं 9 शतक, ये हैं हमारे शतकवीर