DC vs CSK: ऐसी हो सकती है दिल्ली और चेन्नई की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
Delhi vs Chennai: सोमवार को आईपीएल 2021 के 50वें मुकाबले में ऋषभ पंत और एमएस धोनी की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच दुबई में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा.
Delhi vs Chennai: आईपीएल 2021 में कल यानी सोमवार को ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स और एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच दुबई में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. भले ही दिल्ली और चेन्नई प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं, लेकिन फिर भी यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दरअसल, इस मैच से तय होगा कि कौन सी टीम शीर्ष पर रहकर आगे बढ़ेगी.
चेन्नई और दिल्ली, दोनों ने ही अब तक 12-12 मैच खेले हैं, और इस दौरान 9-9 मैचों में जीत दर्ज की है. दोनों ही टीमों के 18-18 अंक हैं. हालांकि, इसके बावजूद चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले और दिल्ली की टीम दूसरे नंबर पर है. हालांकि, कल जो भी टीम जीतेगी, वो अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लेगी.
आईपीएल 2020 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली चेन्नई की टीम ने इस बार पासा पलटा और वो प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी. हालांकि एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम को शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. वहीं दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई इंडियंस को मात दी थी.
पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार साबित हुई है. हालंकि, बीच के ओवरों में गेंद यहां रुक कर आती है. ओस का भी यहां काफी प्रभाव रहेगा. ऐसे में टॉस जीतने वाले टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.
मैच प्रेडिक्शन
भले ही इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है, लेकिन हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिलेगी. हालांकि, मैच के रोमांचक होने के पूरे आसार हैं. साथ ही यह मैच हाई स्कोरिंग होने की भी संभावना है.
ऐसी हो सकती है Playing 11
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसी, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और जोश हेजलवुड .
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमयार, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, कगीसो रबाडा और अवेश खान.