Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders Qualifier 2: आज ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स और इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच शारजाह में शाम साढे सात बजे शुरू होगा. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए भरपूर कोशिश करेंगी. ऐसे में मैच के रोमांचक होने के पूरे आसार हैं. आइये जानें कि आंकड़ो में दोनों टीमों में से कौन आगे है.
दिल्ली बनाम कोलकाता हेड टू हेड
आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें कुल 27 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान इयोन मोर्गन की टीम ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 12 मैच जीते हैं. इससे पहले जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो केकेआर ने बाज़ी मारी थी.
दूसरे हाफ में कोलकाता ने मारी थी बाज़ी
आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में जब कोलकाता और दिल्ली की टीमें आमने-सामने आई थीं तो केकेआर ने बाज़ी मारी थी. इस मैच में दिल्ली की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 127 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में केकेआर ने 10 गेंद पहले ही आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया था. दिलचस्प बात यह है कि ये मैच शारजाह में ही खेला गया था.
पहले हाफ में दिल्ली को मिली थी जीत
भले ही दूसरे हाफ में केकेआर ने दिल्ली को हराया था, लेकिन आईपीएल 2021 के पहले हाफ में दिल्ली ने बाज़ी मारी थी. उस मैच में केकेआर ने पहले खेलने के बाद दिल्ली को 155 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे दिल्ली ने सिर्फ 16.3 ओवर में हासिल कर लिया था. हालांकि, केकेआर ने दूसरे हाफ में इस हार का बदला ले लिया.
कोलकाता का पलड़ा है भारी
अगर दोनों टीमों की तुलना की जाए तो केकेआर का पलड़ा भारी दिख रहा है. कोलकाता की टीम किसी एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है बल्कि उसके पास कई मैच विनर खिलाड़ी हैं. वहीं दिल्ली की टीम शिखर धवन पर बहुत अधिक निर्भर है. धवन के फ्लॉप होने पर टीम संभल नहीं पाती है.