Delhi vs Punjab: आईपीएल 2021 का 11वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आज शाम 07:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों को उनके पिछले मुकाबलो में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के ट्रैक पर वापसी करने की कोशिश करेंगी. 


दिल्ली को जहां राजस्थान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. वहीं पंजाब किंग्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने बुरी तरह हराया था. हालांकि, दोनों ही टीमों ने जीत के साथ अपने अभियान रा आगाज़ किया था. 


पंजाब किंग्स की गेंदबाजी दोनों मैचों में काफी खराब रही थी. ऐसे में दिल्ली के खिलाफ कप्तान केएल राहुल गेंदबाजी विभाग में कुछ बदलाव कर सकते हैं. रीले मेरेडिथ शुरुआती दोनों मैचों में अपनी गेंदबाजी से ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके हैं. ऐसे में आज उनकी जगह इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन को मौका मिल सकता है. वहीं लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन की जगह सेम शैली के रवि बिश्नोई को अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है. 


वहीं दिल्ली की टीम में एक बदलाव हो सकता है. पिछले सीज़न के स्पीड स्टार एनरिक नॉर्टजे फिट होकर टीम के साथ जुड़ गए हैं. ऐसे में टॉम कर्रन की जगह उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. 


पिच रिपोर्ट 


मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की यह पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहेगी. ऐसे में हमें यहां एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. मैच में शाम में शुरू होना है, ऐसे में यहां शबनम यानी ओस की बड़ी भूमिका रहेगी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है. 


मैच प्रेडिक्शन


हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर बता रहा है कि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी है. ऐसे में पंजाब किंग्स को एक और हार का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, मैच के रोमांचक होने के पूरे आसार हैं. 


दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्टजे और कगीसो रबाडा. 


पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, झाय रिचर्डसन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.