DC vs SRH: इशांत बाहर, वॉर्नर की वापसी, दिल्ली ने चुनी गेंदबाजी; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. एक तरफ दिल्ली की टीम में डेविड वॉर्नर ने वापसी की है, लेकिन एक मेन गेंदबाज बाहर हो गया है.
DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. उनकी टीम में 2 बदलाव हुए हैं और SRH ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम में धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने वापसी की है, लेकिन इशांत शर्मा को बाहर बैठना पड़ा है. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी वही रहेगी, लेकिन गेंदबाजी में बदलाव हुए हैं. SRH अभी प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है और दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल छठे स्थान पर मौजूद है.
टॉस के बाद दिल्ली के कप्तान का बयान
ऋषभ पंत ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पिच अच्छी स्थिति में है और हम चेज करने के बारे में सोच रहे हैं क्योंकि हम बल्लेबाजी में अच्छा कर रहे हैं. हमारे पास काफी बल्लेबाज हैं और बाद में ड्यू भी आ सकती है. हमारे लिए मैदान अधिक मायने नहीं रखता बल्कि हमें अच्छा खेल दिखाना होगा. हम हर एक मैच के साथ बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं. सुमित कुमार की जगह ललित यादव आए हैं और इशांत शर्मा को 5 मिनट पहले ही कमर में कुछ दिक्कत हुई थी. उनकी जगह एनरिक नॉर्टजे ले रहे होंगे."
टॉस के बाद SRH के कप्तान का बयान
पैट कमिंस ने कहा, "हम भी पहले गेंदबाजी ही चुनते. जिस तरह हमारे बल्लेबाज खेल रहे हैं, उससे जरूर विपक्षी टीम हमारे खिलाफ आक्रामक रुख अपनाकर खेलेंगी. हमारी बल्लेबाजी लाइन-अप वही रहने वाली है, लेकिन आगे गेंदबाजी लाइन-अप में बदलाव देखने को मिलेगा."
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर मैक्गर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन
यह भी पढ़ें:
WATCH: विराट-गंभीर के बीच सारे मसले खत्म, गौतम से बात करने KKR के ट्रेनिंग कैंप में घुसे कोहली