DC vs PBKS Playing XI: शनिवार के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मैच अरूण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस तरह शिखर धवन की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. पंजाब किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स आखिरी पायदान पर है. शिखर धवन की टीम दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी.


दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन-



डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिली रूसो, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद और मुकेश कुमार

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन-

प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह


टॉस के बाद डेविड वार्नर ने क्या कहा?


डेविड वार्नर ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. इस पिच पर गेंद धीमी आने के साथ-साथ नीची रहती है. साथ ही मैच बढ़ने के साथ पिच के मिजाज में बदलाव नहीं आएगा... उन्होंने कहा कि दूसरी पारी के दौरान ओस का असर देखने को मिल सकता है. हमारे लिए आखिरी मैच अच्छा नहीं रहा, लेकिन पिछले 5 मैचों में 4 जीत मिली है, जो शानदार है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी प्लेइंग इलेवन में रिपल पटेल को जगह नहीं मिली है. रिपल पटेल की जगह तेज गेंदबाज को शामिल किया गया है.


शिखर धवन ने क्या कहा?


टॉस के वक्त पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो फोकस अच्छी बल्लेबाजी पर है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मेरी टीम ने हालात के मुताबिक खुद को बेहतर तरीके से ढ़ाला है. हमारी टीम ने अच्छी क्रिकेट खेली है, लेकिन कई मौकों पर मैच फिनिश नहीं कर पाए. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी प्लेइंग इलेवन में सिकंदर रजा की वापसी हुई है, जबकि भानुका राजपक्षे को बाहर बैठना पड़ा है.


ये भी पढ़ें-


SRH vs LSG: अनमोलप्रीत का विकेट लेने के बाद फूटा अमित मिश्रा का गुस्सा, वायरल वीडियो में दिखा रिएक्शन