DC vs SRH Playing XI: आईपीएल 2023 के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जा रहा है. वहीं, इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नौवें नंबर पर है. अब तक सनराइजर्स हैदराबाद को 2 मैचों में जीत मिली है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स को महज एक जीत मिली है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन-
डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, रिपल पटेल, एनरिक नार्खिया, कुलदीप यादव और इशांत शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन-
अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, एडेन मार्कराम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, वाशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा?
वहीं, टॉस के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान है. अगर आप इस विकेट पर अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब रहते हैं तो डिफेंड किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि फैंस का काफी सपोर्ट मिल रहा है. मैं फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने क्या कहा?
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, गेंदबाजी करने का मौका मिला है, हम इससे खुश हैं. मेरा मानना है कि मैच बढ़ने के साथ-साथ पिच का मिजाज नहीं बदलेगा. इस विकेट पर बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट लगा पाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी टीम को मैच जीतने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-
Video: क्या महेंद्र सिंह धोनी दूसरी बार बनने वाले हैं पिता? जानिए फैंस के दावों में कितनी है सच्चाई