DCW vs GG Playing XI: वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 सीजन के आखिरी लीग स्टेज मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सामने गुजरात जाएंट्स है. दोनों टीमें दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने है. गुजरात जाएंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है. इस तरह मेग लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स पहले फील्डिंग करेगी.


RCB, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने किया क्वॉलीफाई...


हालांकि, प्लेऑफ में खेलने वाली तीनों टीमों का फैसला हो चुका है. दिल्ली कैपिटल्स के अलावा मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई किया है. दिल्ली कैपिटल्स के 7 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस के 8 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर काबिज है. पहले नंबर पर फिनिश करने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर लेगी. इसके बाद दूसरे और तीसरे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा.


अगर दिल्ली कैपिटल्स हारी तो क्या होगा?


आज अगर गुजरात जाएंट्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स को 120 रनों से ज्यादा या फिर 5 ओवर में हरा देती है तो फिर प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा अपसेट होगा. अगर ऐसा हुआ तो हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टॉप पर फिनिश करेगी. जबकि दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर खिसक जाएगी. हालांकि, प्लेऑफ की तीनों टीमों में कोई बदलाव नहीं होगा.


दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन-


मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, मारिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे और मिन्नू मणि.


गुजरात जाएंट्स की प्लेइंग इलेवन-


लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), दयालन हेमलता, फोएबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, भारती फुलमाली, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, शबनम एमडी शकील, मेघना सिंह और मन्नत कश्यप.


ये भी पढ़ें-


CSK के पूर्व खिलाड़ी का बड़ा दावा, कहा- IPL में जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली को 100 करोड़ मिलेंगे, अगर...


IND vs ENG: सरफराज खान के गलत शॉट से खुश नहीं हैं सुनील गावस्कर, बोले- 'डॉन ब्रैडमैन ने मुझसे कहा था...'