मुख्य चयनकर्ता अमित भंडारी पर अंडर-23 ट्रायल्स के दौरान हुए हमले को लेकर दिल्ली पुलिस ने मंगलवार रात दिल्ली के अंडर 23 क्रिकेटर अनुज डेढ़ा को गिरफ्तार कर लिया है. सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम में अनुज को मौका नहीं दिए जाने को लेकर बीते दिन लगभग 10-15 गुंडों ने अमित भंडारी पर कर दिया था.


दिल्ली के इस क्रिकेटर और उनके भाई नरेश पर हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी अनुज ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है.


नॉर्थ के डीसीपी पुलिस नूपुर प्रसाद ने कहा, 'शिकायत पर संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर लिया गया है साथ ही आरोपी और उसके भाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.'


भंडारी को इस हमले में सिर और कान पर चोटें आई हैं. जिसके बाद उन्हें तुरंत उनके साथी सुखविंदर सिंह ने भंडारी को सिविल लाइंस स्थित संत परमानंद अस्पताल ले गए. जहां पर उन्हें खतरे से बाहर बताया गया और 24 घंटे की निगरानी में रखा गया है.


डीसीपी नॉर्थ ने बताया, 'आज दोपहर 1.15 बजे सेंट स्टीफन ग्राउंड पर ट्रायल्स के दौरान एक शख्स अनुज डेढ़ा का सलेक्शन नहीं हुआ. जिसके बाद उसने भंडारी से आकर बात की और उन्हें थप्पड़ मार दिया. इसके बाद 10-15 लड़के और आए जिन्होंने उनके साथ मारपीट की.'


डेढ़ा का नाम उन 79 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल था जिन्हें डीडीसीए ने अंडर-23 ट्रायल्स के लिए चुना था.


इस पूरे मामले में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा है कि वह इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. शर्मा ने बताया कि जिन लोगों ने भंडारी पर हमला किया है उन्हें एक ऐसे खिलाड़ी ने भेजा था जिसका चयन टीम में नहीं हुआ था.


शर्मा ने कहा, "भंडारी सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का मैच स्टीफंस ग्राउंड पर अन्य चयनकर्ताओं के साथ देख रहे थे. एक खिलाड़ी उनके पास आया और पूछने लगा कि उसका चयन क्यों नहीं हुआ. इस पर भंडारी ने कहा कि चयन मेरिट के आधार पर किया गया है."


उन्होंने कहा, "इसके बाद 10-12 लोग दीवार कूद कर आए और उन पर हमला कर दिया. पुलिस ने भंडारी का बयान ले लिया है. मैं उनके साथ अस्पताल में था. वह गंभीर रूप से घायल हैं. उनके सिर पर टांके लगे हैं."


शर्मा ने कहा कि डीडीसीए ने आपातकाल स्थिति के लिए एम्स को भी आगह कर दिया है.


उन्होंने भंडारी की मौजूदा स्थिति को बताते हुए कहा, "वह अभी ठीक हैं और चिक्तिस्कों की देखभाल में हैं. अगर उन्हें किसी और तरह की स्वस्थ मदद चाहिए तो इसके लिए हमने एम्स को आगाह कर दिया है."


शर्मा ने कहा, "वह काफी घबराए हुए हैं. मैंने उन्हें हर मदद के लिए आश्वस्त किया है. साथ ही दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से सख्त कदम उठाने को कहा है."


इस मामले में पूर्व क्रिकेट गौतम गंभीर ने कड़ी निंदा करते हुए आरोपी खिलाड़ी को बैन करने की मांग की है.


गंभीर ने ट्वीट कर कहा, 'राजधानी के केंद्र में ऐसी घटना से हैरान हूं. यह मामला दबाया नहीं जाएगा और मैं निजी तौर पर सुनिश्चित करूंगा कि ऐसा न हो. मैं इसकी शुरुआत उस खिलाड़ी पर आजीवन बैन लगाने की मांग से कर रहा हूं जिसने चयन नहीं होने पर यह हमला करवाया.’’


वहीं वीरेंदर सहवाग ने भी इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग की है. सहवाग ने कहा है कि 'किसी खिलाड़ी को नहीं चुनने के लिए दिल्ली के चयनकर्ता अमित भंडारी पर किया गया हमला गिरे हुए सोच को दर्शाती है. और मुझे उम्मीद है कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और ऐसी घटनाओं से बचने के लिए पर्याप्त उपाय किए जाएंगे.'