Anuj Rawat, IPL 2025: अनुज रावत अपनी नई आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के साथ जुड़ गए हैं. दरअसल इस समय सूरत में गुजरात टाइटंस का प्री-सीजन कैंप चल रहा है. इस कैंप में भाग लेने के लिए अनुज रावत अपनी रणजी ट्रॉफी संबंधित तैयारियों को नजरअंदाज कर सूरत पहुंच गए. वहीं, इस वक्त अरूण जेटली स्टेडियम में दिल्ली रणजी ट्रॉफी टीम का सेशन चल रहा है, लेकिन अनुज रावत में गुजरात टाइटंस का हिस्सा होना ज्यादा मुनासिब समझा. हालांकि, इस फेहरिस्त में अनुज रावत अकेले नहीं हैं. अनुज रावत के अलावा ईशांत शर्मा, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र और अरशद खान शामिल हैं.


लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे अनुज रावत


बहरहाल रणजी ट्रॉफी टीम के ऊपर आईपीएल को तवज्जो देने के कारण अनुज रावत लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं. पिछले दिनों ही बीसीसीआई ने डोमेस्टिक क्रिकेट की अहमियत पर बात की थी, लेकिन अनुज रावत ने इन सारी बातों को धत्ता बताते हुए दिल्ली रणजी ट्रॉफी टीम सेशन के बजाय गुजरात टाइटंस की प्री-सीजन कैंप का हिस्सा बन गए. वहीं, अब इस पूरे मसले पर डीडीसीए के सेकेरेट्री अशोक शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. अशोक शर्मा के मुताबिक, अनुज रावत ने गुजरात टाइटंस कैंप का हिस्सा बनने के लिए किसी से कोई आदेश नहीं लिया है.


'अगर उसे ऐसा करना था तो अनुमति लेनी चाहिए थी'


डीडीसीए के सेकेरेट्री अशोक शर्मा ने कहा कि मुझे पता है अनुज रावत रणजी ट्रॉफी कैंप छोड़ आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के कैंप का हिस्सा बनने चले गए. अगर उसे ऐसा करना था तो अनुमति लेनी चाहिए थी, हमारे महज 2 रणजी ट्रॉफी गेम रह गए हैं. मुझे नहीं पता कि कितने उसे रणजी ट्रॉफी कैंप छोड़ने की अनुमति दी. वहीं, इसके अलावा अशोक शर्मा ने ईशांत शर्मा पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि ईशांत शर्मा का मामला अलग है, क्योंकि उसने रणजी ट्रॉफी से संन्यास ले लिया है, इसलिए उसे अनुमति की जरूरत नहीं है.


ये भी पढ़ें-


Ambati Rayudu: 'विराट कोहली उसे पसंद नहीं करते थे...', वनडे वर्ल्ड कप से अंबाती रायुडू की अनदेखी पर चौंकाने वाला खुलासा