नई दिल्ली: आईपीएल की नीलामी के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स होप्स को अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने पुष्टि की कि होप्स को नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा असम और रेलवे के पूर्व क्रिकेटर शुभादीप घोष फील्डिंग कोच की भूमिका निभाएंगे.
ये दोनों अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की अगुवाई वाले स्टाफ से जुड़ेंगे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण आमरे और श्रीधरन श्रीराम पहले की तरह सहायक कोच की भूमिका निभाते रहेंगे.
सुनील वालसन टीम मैनेजर जबकि पाल क्लोस फिजियोथेरेपिस्ट बने रहेंगे. रजनीकांत शिवागनानम फिटनेस कोच होंगे. इससे पहले नीलामी में दिल्ली की टीम ने गौतम गंभीर को खरीद कर उन्हें टीम की कमान सौंपने की बात कही है.