IPL 2017: अनुभवहीन दिल्ली को फिर खलेगी ज़हीर की कमी
![IPL 2017: अनुभवहीन दिल्ली को फिर खलेगी ज़हीर की कमी](/static-assets/waf-images/upload/images/clients/abp/content/2017/may/952/zaheer0305.jpg)
नई दिल्ली: पिछले मुकाबले में हैदराबाद पर 6 विकेट से जीत दर्जकर वापसी करने वाली दिल्ली के लिए एक बार फिर बुरी खबर आ गई है. मांसपेशियों की चोट से उबर रहे जहीर खान का कल यहां गुजरात लायंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में खेलना संदिग्ध है.
जहीर सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दिल्ली के पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए हैं और अब गुजरात के खिलाफ भी टीम की उनकी गेंदबाज़ी और अनुभव की कमेगी खलेगी. हालांकि ज़हीर कान की गैर-मौजूदगी में दिल्ली की टीम ने एक मैच जीता है और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
जहीर की गैरमौजूदगी में करूण नायर ने एक बार फिर टीम की कमान संभालते नज़र आएगे.
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 28 अप्रैल को हुए मैच के दौरान जहीर के पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. जिसके बाद से वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है.
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की अभी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बची हुई हैं. दिल्ली ने अब तक कुल 9 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 3 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा.
क्यों ज़रूरी है ज़हीर का साथ?
दिल्ली डेयरडेविल्स टीम युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है. पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ भी उनकी टीम के युवा बल्लेबाज़ों ने टीम की जीत में अहम रोल निभाया. टीम के पास अनुभव के नाम पर क्रिस मोरिस और अमित मिश्रा के अलावा खुद कप्तान ज़हीर खान हैं. ज़हीर की गैर-मौजूदगी में दिल्ली की टीम में अनुभव की कमी साफ झलकती है.
ज़हीर ने इस सीज़न आईपीएल में कुल 7 विकेट चटकाए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)