LIVE SCORE | DD vs RPS | IPL 2016 | FEROZESHAH KOTLA



 



चौका लगाकर रहाणे ने टीम को सात से जीत दिलाई. रहाणे अंत तक नाबाद रहे उन्के बल्ले से आए 63 रन. 



 



विकेट - ओवर - 18.1 - कप्तान धोनी 27 रन बनाकर हुए आउट. टीम को 11 गेंद पर 17 रन की जरूरत



 



अर्द्धशतक - मैच का पहला अर्द्धशतक लगाया अजिंक्य रहाणे ने. रहाणे ने अपने 50 रन के लिए 38 गेंदों का सामना किया. जिसमें 6 चौके शामिल हैं. 14 ओवर के बाद स्कोर 106 पर 2



 



विकेट - ओवर - 13.2 - इमरान ताहिर ने सौरव तिवारी को आउट कर दिल्ली को दूसरी सफलता दिलाई. तिवारी 18 गेंद पर 21 रन बना कर मिड विकेट पर लपके गए. स्कोर 104 पर2. पुणे को जीत के लिए 40 गेंदों पर 59 रन की जरूरत है.



 



विकेट - ओवर - 8.2 - लंबे समय से विकेट की तलाश कर रही दिल्ली को अमित मिश्रा ने दिलाई पहली सफलता, उस्मान ख्वाजा 27 गेंद में 30 रन बनाकर स्टंप हुए. स्कोर - 59 पर 1



 



अजिंक्या रहाणे अपने नए जोड़ीदार उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत देते हुए पावरप्ले में 51 रन बना लिए हैं. इस बीच दिल्ली ने कई मौके गंवाएं. रहाणे 26 और ख्वाजा 25  रन बनाकर खेल रहे हैं.



 






दिल्ली की पारी - 



दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने गुरुवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर जारी इंडियन प्रीमियर लीग के 33वें मुकाबले में पुणे सुपरजाएंट्स के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है. चोटों से जूझ रही महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली पुणे टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और दिल्ली को 20 ओवरों में सात विकेट पर 162 रनों पर सीमित कर दिया.



दिल्ली की ओर से संजू सैमसन ने 20, करुण नायर ने 32, ज्यां पाल ड्यूमिंनी ने 34, सैम बिलिंग्स ने 24, क्रेग ब्राथवेट ने 20 और पवन नेगी ने नाबाद 19 रन बनाए.



जहीर खान की अनुपस्थिति में ड्यूमिनी को दिल्ली की कप्तानी करनी पड़ रही है. पुणे की ओर से रजत भाटिया और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो व्रिकेट लिए.



दिल्ली की ओर से एक भी अर्धशतक नहीं लगा लेकिन अपने खिलाड़ियों के संक्षिप्त किंतु उपयोगी योगदान की मदद से वह पुणे को अच्छा लक्ष्य देने में सफल रही.



 





  • विकेट - ओवर - 17.5 - दिल्ली को लगा सातवां झटका, जयंत यादव सौरव तिवारी के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो कर  पेवलियन लौटे. स्कोर 143 पर 7




 





  • विकेट - ओवर - 16.6 - अगली ही गेंद पर दिल्ली को लगा छठा झटका, कप्तान डुमिनी 32 गेंद में 34 रन बनाकर रन आउट हुए.




 





  • विकेट - ओवर - 16.5 - तीन छक्के के साथ 8 गेंद पर 20 रन बनाकर खेल रहे ब्रेथवेट बोलांड की गेंद पर परेरा को कैच दे कर पवेलियन लौटे. स्कोर - 138 पर 5




 





  • विकेट - ओवर - 14.4 - स्विच हिट करने गए  सैम बिलिंग्स बाउंड्री पर लपके गए. 15 गेंद पर 24 रन बनाकर बिलिंग्स भाटिया की गेंद पर हुए आउट. स्कोर - 110 पर 4




 





  • विकेट - ओवर - 9.4 - रजत भाटिया ने करुण नायर को आउट कर दिल्ली को दिया तीसरा झटका. नायर 23 गेंद पर 32 रन बनाकर हुए आउट. स्कोर 65 पर 3




 





  • विकेट - ओवर - 5.6 - पावरप्ले के अंतिम ओवर में पुणे को मिली दूसरी सफलता, संजू सैमसन 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे बोलांड को मिली पहली सफलता. स्कोर 48 पर 2




 





  • विकेट - ओवर - 2.5 - डिंडा की गेंदों पर परेशान दिखने वाले ऋषभ पंत (8 गेंद में 2 रन) अंत में क्लीन बोल्ड हो कर पवेलियन लौटे. स्कोर 13 पर 1






 



 



टॉस – दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पुणे सुपरजाइंट्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.



दिल्ली के कप्तान जहीर खान आज का मैच नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह जे पी डुमनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
दिल्ली ने पवन नेगी कार्लोस ब्रैथवेट, जयंत यादव और इमरान ताहिर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. वहीं मुंबई ने उस्मान ख्वाजा और जॉर्ज बेली को टीम में जगह दी है.



 






 



नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सीजन में गुरुवार को दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स से होगा. नए बदलाव के साथ दिल्ली सात में से पांच मैच जीतकर टॉप की टीमों में अपनी जगह बना ली है जबकि धोनी की टीम पुणे को लगातार मैचों में हार मिल रही है. पुणे अपनी 8 मैचों में छह मुकाबले हार चुकी है. धोनी की परेशानी इस बात को लेकर भी बढ़ी कि उसके चार बड़े खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.



 



पुणे के लिए अब आईपीएल का हर एक मैच आर पार की लड़ाई की तरह बन गई है. टॉप चार में पहुंचने के लिए उसे अब बचे 6 मुकाबलों में जीत दर्ज करनी ही होगी. धोनी के लिए अब एक अच्छी बात ये हो सकती है कि टीम के दो बड़े औऱ नए खिलाड़ी टीम से जुड़ गए हैं और आज प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं. अजिंक्य रहाणे के साथ ओपनिंग की भूमिका उस्मान ख्वाजा निभाएंगे तो मध्यक्रम में अपनी बल्लेबाजी से टीम को संभालने की जिम्मेदारी जॉर्ज बेली के कंधो पर होगी. 



 



धोनी के लिए अब जीत जरूरी है अगर आज दिल्ली के खिलाफ पुणे टीम नहीं जीती तो धोनी हो जाएंगे IPL-9 से लगभग बाहर.



 



 



दूसरी तरफ दिल्ली के शानदार प्रदर्शन का श्रेय टीम के कप्तान जहीर खान को भी जाता है जोकि टीम को शुरुआती सफलता दिला रहे हैं, साथ ही अंतिम ओवरों में भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. फ्रेंचाइजी का युवा खिलाड़ियों में निवेश करने का फैसला भी अभी तक सही साबित हुआ है.



 



युवा ऋषभ पंत और संजू सैमसन ने टीम की बल्लेबाजी को मजबूती दी है. वहीं, अमित मिश्रा और युवा शहबाज नदीम अहम समय पर टीम को सफलता दिलाने में कामयाब रहे हैं.



 



इनके अलावा विदेशी खिलाड़ियों ने भी टीम में अच्छा योगदान दिया है. सलामी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी काक ने टीम को अच्छी शुरूआत दी है. डी काक के अलाव उन्हीं के हमवतन ज्यां पॉल ड्यूमिनी, इमरान ताहिर और क्रिस मौरिस ने अपनी-अपनी भूमिका को बखूबी निभाया है.



 



वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्राथवेट के रूप में टीम के पास ऐसा बल्लेबाज है जो हर परिस्थति से मैच जीता सकता है.