नई दिल्ली: लंबे होम सीज़न के बाद अब क्रिकेट जोशीले अंदाज़ में फटाफट फॉर्मेट में आ गया है. जी हां हम बात कर रहे हैं रोमांच और रफ्तार से भरपूर आईपीएल की. आईपीएल के शुरूआती दोनों मुकाबलों को देखने के बाद ये साफ हो गया है कि इस सीज़न आईपीएल और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है. इस सीज़न आईपीएल में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. आईपीएल ऑक्शन में छोटे-बड़े खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम के साथ जोड़कर टीमों इस बार अपने दांव को मजबूती से लगाने का मन बना लिया है. 



आईपीएल में इस सीज़न किस हाल में है कौन सी टीम इसे लेकर एबीपी न्यूज़ की वाह क्रिकेट की टीम आपके सामने एक-एक कर आठों टीमों का विश्लेषण करेगी. जिसमें हम बात कर रहे हैं लगातार हर साल ऑक्शन में पूरा जी-जान लगाने के बाद भी आईपीएल में एक बार भी चैंपियन नहीं बन सकी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की. 



कप्तान: अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके और टीम इंडिया के स्टार प्लेयर रहे ज़हीर खान दिल्ली टीम के कप्तान हैं. पिछले सीज़न भी दिल्ली की टीम ने ज़हीर की कप्तानी में ही आईपीएल में दम लगाया था. हालांकि बेहद टफ कॉम्पटिशन और अपने आखिरी के मुकाबलों में लगातार हार की वजह से टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. हालांकि ज़हीर खान को अंतराष्ट्रीय स्तर पर टी20 क्रिकेट का बहुत अधिक अनुभव नहीं है. उन्होंने महज़ 17 मुकाबलों में 17 विकेट चटकाए हैं. दिल्ली की टीम के लिए उनकी एक बड़ी ताकत ये भी है कि उनके पास क्रिकेट के दो बड़े थिंक टैक्स हैं. जी हां जिसमें ज़हीर के साथ कोच राहुल द्रविड़ भी हैं. आईपीएल में ज़हीर को अपनी कप्तानी का जलवा दिखाना अभी बाकी है. 





IPL में: ज़हीर खान ने आईपीएल में खेले कुल 89 मुकाबलों में 7.56 के इकॉनोमी रेट से 92 विकेट चटकाए हैं. वहीं पिछले सीज़न उनके नाम 10 विकेट रहे. ज़हीर खान का अनुभव दिल्ली के बहुत अधिक काम आ सकता है और अगर इस बार उनका जलवा दिखा तो विरोधी बल्लेबाज़ों के लिए परेशानी बड़ सकती है.



IPL 2016 का हाल: पिछले सीज़न दिल्ली की टीम 14 मैचों में से 7 मुकाबले जीतकर प्वॉइंट्स टैली में बेहद नीते छठे पायदान पर रही थी. 



बल्लेबाज़ी: पिछले सीज़न बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले क्विंटन डी कॉक इस सीज़न टीम के साथ नहीं है. उनकी जगह रिषभ पंत और सैम बिलिंग्स पर ओपनिंग में टीम की जिम्मेदारी होगी. पिछले सीज़न रिषभ पंत ने 1 अर्धशतक समेत 10 मुकाबलों नें 198 रन बनाए. वहीं घरेलू सीज़न में अच्छी फॉर्म इस बार आईपीएल में भी देखी जा सकती है. वहीं मिडिल ऑर्डर में टीम के पास करूण नायर, संजू सैमसन जैसे युवा और क्रिस मोरिस के रूप में अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं. जबकि मोरिस के बाद कारलोस ब्रैथवेट के रूप में विस्फोटक बल्लेबाज़ भी हैं.



जबकि निचले क्रम शाहजाब नदीम/जयंत यादव और अमित मिश्रा जैसे खिलाड़ी भी कुछ हाथ दिखा सकते हैं. 



गेंदबाज़ी: दिल्ली की गेंदबाज़ी इस बार बेहद मजबूत नज़र आ रही है. उनके पास खुद कप्तान ज़हीर के अनुभव के साथ, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, कगीसो रबाडा/पेट कमिंस जैसे स्टार प्लेयर्स शामिल हैं. रबाडा पर दिल्ली की टीम ने 4.5 करोड़ की मोटी रकम खर्च कर ये साफ कर दिया है वो अपनी गेंदबाज़ी में किसी तरीके की ढील नहीं देने वाली. 



बैकअप: बैकअप के तौर पर भी टीम बेहद मजबूत नज़र आती है. उनके पास एंजेलो मैथ्यूज़, मुर्गन अश्विन और आदित्य तरे जैसे विस्फोटक खिलाड़ी मौजूद हैं.



पहला मैच: केकेआर टीम की पहली टक्कर आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम से है. जिसमें क्रिस गेल जैसे धुंआधार खिलाड़ी शामिल हैं.



अंतिम मुहर: दिल्ली की टीम के पास राहुल द्रविड़ और ज़हीर खान के जैसे बड़े थिंक टैक्स मौजूद हैं. जिनका बनाया हुआ टीम कॉम्बिनेशन सही साबित हुआ तो फिर इस बार दिल्ली की टीम की बल्ले-बल्ले हो सकती है और वो प्लेऑफ्स में पहुंच सकती है.