आईपीएल 2019 से पहले टूर्नामेंट एक के बड़े फ्रेंचाइजी ने अपने नाम में बदलाव किया है. पिछले 11 सीजन से आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से हिस्सा लेने वाली इस फ्रेंचाइजी ने अपने नाम को बदलकर दिल्ली कैपिटल कर लिया है. नाम में बदलाव के साथ फ्रेंचाइजी ने टीम को एक बार फिर लांच किया है.
आईपीएल के नए सीजन में यह टीम दिल्ली कैपिटल के नाम से जानी जाएगी. नाम में बदलाव के साथ इस फ्रेंचाइजी ने अपने लोगो में भी बदलाव किया है जो देखने में काफी आर्कषक लग रहा है. इस लोगो में तीन शेर को दिखाया गया है जो शिकार की मुद्रा में है.
दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान टीम ने अपने इस नाम की घोषणा की.
आपको बता दें कि आईपीएल की इस टीम पर GMR के मालिक किरण गांधी और JSW ग्रुप के पार्थ जिंदल का मालिकाना हक है. ऐसे में टीम मालिकों को आईपीएल के इस नए सीजन में बदले हुए नाम के साथ दिल्ली कैपिटल को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
दिल्ली कैपिटल की इस टीम में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी हैं जो पिछले कई सीजन से इस फ्रेचाइंजी के साथ जुड़े हैं. वहीं बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन भी इस सीजन में दिल्ली के लिए खेलेंगे.
इस मौके पर धवन ने कहा, 'मैं इस आईपीएल के इस नए सीजन में दिल्ली की ओर से खेलने के लिए बेहद उत्साहित हूं. मैं 11 साल बाद फिर से इस टीम के साथ जुड़ खुश हूं.'
दिल्ली के इस बदले हुए नाम, 'लोगो और जर्सी के साथ उम्मीद है पिछले सभी सीजन के प्रदर्शन को भुलाकर एक नई शुरूआत कर टीम को पहली बार खिताब अपने नाम करे.'