नई दिल्ली/मुंबई: लगातार दो मुकाबलों में हार के बाद मुंबई पहुंची दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है. दिल्ली की टीम ने आज मुकाबले के लिए अपनी टीम में दो बड़े बदलाव किए है. गौतम गंभीर ने आज दिल्ली की टीम में जेसन रॉय और डेन क्रिस्चयन की वापसी करवाई है. जबकि कॉलिन मुनरो और क्रिस मोरिस आज मैच से बाहर हो गए हैं.
जबकि मुंबई की टीम के लिए टॉस हारने के बाद भी एक अच्छी खबर आई है. पिछले मैच में चोट की वजह से बाहर हुए हार्दिक पांड्या आज वापसी कर रहे हैं. मुंबई की टीम ने आज के मुकाबले के लिए दो बड़े बदलाव किए हैं. प्रदीप सांगवान और बेन कटिंग के स्थान पर टीम में हार्दिक पांड्या और अकिला धनंजया वापसी कर रहे हैं.
टॉस रिपोर्ट: दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
मुंबई इंडियंस: आईपीएल सीज़न 11 की डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस के लिए इस सीज़न कुछ भी अच्छा नहीं घटा है. टीम ने अपने दोनों मुकाबले जीत के मुहाने पर पहुंचकर गंवा दिए. लेकिन आज अपने घरेलू मैदान पर फिर से लौटने के बाद मुंबई की उम्मीदें हैं कि इस बार उसका सिक्का चल जाए. मुंबई को पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. जबकि दूसरे मैच में उसे हैदराबाद के हाथों आखिरी गेंद पर हार मिली.
कप्तान रोहित की फॉर्म मुंबई के लिए चिंता का विषय है. आज अगर रोहित का बल्ला चलता है तो टीम के लिए ये शुभ संकेत हैं. जबकि मिडिल ऑर्डर में इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या ने अच्छे हाथ दिखाए हैं. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या आज वापसी कर रहे है. जिससे मुंबई की टीम और अधिक मजबूती के साथ उभरेगी.
हालांकि बल्लेबाज़ों के मिले-जुले प्रदर्शन के बावजूद मुंबई के गेंदबाज़ों ने इस टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाया है. युवा स्पिनर मयंक मार्कंडेय और मुस्तफिज़ुर रहमान ने अपनी गेंदों से विरोधी बल्लेबाज़ों को मुश्किल में फंसाया है. जबकि बुमराह अभी अपने पूरे रंग में नहीं दिखे हैं.
दिल्ली डेयरडेविल्स: केकेआर से अपने पुराने स्टार को लाकर कप्तान बनाने के बाद भी दिल्ली की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. मुंबई की तरह ही दिल्ली की टीम ने भी अब तक खेले अपने दोनों मुकाबले गंवाए हैं. पहले मैच में दिल्ली को पंजाब के हाथों हार झेलनी पड़ी. जबकि दूसरे मैच में बारिश और राजस्थान ने इनका काम खराब किया.
गौतम गंभीर ने पंजाब के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतक लगाकर ये बता दिया है कि अब भी उनके बल्ले में उतना ही दम है. वहीं उनके अलावा रिषभ पंत, क्रिस मोरिस और श्रेयस अय्यर जैसे स्टार बल्लेबाज़ हैं जो किसी भी पल मैच का रूख बदल सकते हैं. हालांकि अब तक इन्होंने अपने हाथ का पूरा जौहर इस सीज़न नहीं दिखाया है.
वहीं गेंदबाज़ी में तेवतिया, शमी और क्रिस्चयन ने कप्तान की चिंता थोड़ी कम की है. हालांकि अब भी बोल्ट का पूरी तरह से अपने रंग में आना बाकी है.
बदलाव - दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने कॉलिन मुनरो की जगह जेसन रॉय जबकि क्रिस मोरिस के स्थान पर डेन क्रिस्चयन को टीम में शामिल किया है. जबकि रोहित शर्मा ने टीम में प्रदीप सांगवान और बेन कटिंग के स्थान पर हार्दिक पांड्या और अकिला धनंजया की वापसी करवाई है.
टीमें:
मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा, इवान लुइस, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, केरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, अकिला धनंजया, मयंक मार्कंडेय, मुस्तफिज़ुर रहमान, जसप्रीत बुमराह.
दिल्ली डेयरडेविल्स - गौतम गंभीर, जेसन रॉय, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, डेन क्रिस्चयन, राहुल तेवतिया, शाहबाज़ नदीम, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी.