मुंबई: दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 25वें मैच में शनिवार को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेल रही मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई की टीम ने अभी तक खेले छह मैचों में पांच में जीत दर्ज की है, वहीं दिल्ली को अभी तक खेले गए पांच मैचों में दो जीत और तीन हार का सामना करना पड़ा है.
मुंबई ने अपनी टीम ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया है. लसिथ मलिंगा बीमार होने के कारण मैच नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह मिशेल जॉनसन को मौका दिया गया है.
वहीं दिल्ली ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. जयंत यादव, एंजेलो मैथ्यूज और सैम बिलिंग्स की जगह आदित्य तारे, कागिसो रबाडा और कोरी एंडरसन को टीम में शामिल किया गया है. राबाडा इस मैच से आईपीएल में पदार्पण कर रहे हैं.
टीमें:
दिल्ली डेयरडेविल्स: जहीर खान (कप्तान), संजू सैमसन, आदित्य तारे, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, क्रिस मौरिस, पैट कमिंस, अमित मिश्रा और कागिसो रबाडा.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), जोस बटलर, नीतीश राणा, केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेघन, मिशेल जॉनसन, क्रुणाल पांड्या और जसप्रीत बुमराह.