दिल्ली डेयरडविल्स अब लय में आ रही है: हरभजन सिंह
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन में दिल्ली डेयरडविल्स की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर पंजाब की टीम को 51 रनों से हरा दिया. दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा था.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे पंजाब की टीम ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी और मैच हार गई. दिल्ली के इस जीत पर एबीपी न्यूज़ के साथ खास बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने काह कि, "दिल्ली अब लय में आ रही है. अमित मिश्रा और नदिम ने शानदार गेंदबाजी का प्रर्दशन किया जिसकी वजह से पंजाब को संभलने का मौका नहीं मिल सका."
हरभजन ने कहा, "जहीर खान अपनी गेंदबाजों को खुल कर गेंदबाजी करने दे रहे हैं साथ ही वे शानदार कप्तानी भी कर रहे हैं. इसके अलावा टीम में संजु सैमसन, क्रिस मॉरिश, करुण नायर और ऋषभ पंत टीम की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करती है."
उन्होंने कहा, "मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके कोरी एंडरसन बहुत ही खतरनाक खिलाड़ी हैं. वह कभी मैच का रुक पलट सकते हैं. कोरी को दिल्ली के लिए ओपनिंग करनी चाहिए जिससे की दिल्ली की लिए और अधिक विकल्प मिल सकता है."
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने अबतक खेले गए तीन मुकबालों में से दो में जीत जबकि एक में हारी है. दिल्ली का अगला मैच सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा.