नई दिल्ली: बदले कप्तान के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल सीजन-11 के 26वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रनों से हरा दिया. केकेआर के खिलाफ आईपीएल में दिल्ली की यह सबसे बड़ी जीत है. इसके साथ ही दिल्ली ने आईपीएल 2018 में हार के क्रम को तोड़ते हुए दूसरी जीत दर्ज की है.


इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर केकेआर को 219 रन बनाई. आईपीएल सीजन-11 में किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया यह सबसे बड़ा स्कोर है.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 164 रन ही बना पाई. केकेआर की ओर से सबसे अधिक आंद्रे रसेल ने 30 गेंद में 44 रनों की पारी खेली. वहीं शुभमन गिल ने 37 रनों का योगदान दिया.


दिल्ली की ओर से ट्रेंट बोल्ट सबसे मंहगे गेंदबाज साबित हुए. बोल्ट ने चार ओवर में 44 रन खर्च किए जबकि उन्हें सिर्फ दो विकेट मिला. बोल्ट के अलावा अमित मिश्रा, ग्लेन मैक्सवेल और आवेस खान ने दो-दो विकेट झटके.


इससे पहले दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ और कॉलिन मुनरों ने दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलाई. पृथ्वी शॉ ने 44 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली. पृथ्वी ने अपनी इस पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए. 18 साल के पृथ्वी आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में अर्द्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने. वहीं मुनरो ने 18 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली


दिल्ली के लिए सबसे अधिक रन कप्तान श्रेयष अय्यर ने 93 रन बनाए. अय्यर ने 40 गेंदों में ताबड़तोड़ 93 रनों की नाबाद पारी खेली. कप्तान अय्यर ने अपनी इस पारी में 3 चौके और 10 छक्के लगाए. श्रेयष को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया.


आखिर में मैक्सवेल ने 18 गेंदों में 27 रनों का योगदान दिया.


केकेआर की ओर से शिवम मावी सबसे मंहगे गेंदबाज साबित हुए. मावी ने अपने चार ओवर के स्पेल में 58 रन खर्च कर डाले जबकि उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला. मावी के अलाव पियूष चावला और आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट मिला.