Delhi Metro Timing: बुधवार को टीम इंडिया के सामने अफगानिस्तान की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला अरूण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला जाएगा. वहीं, इस बीच फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, दिल्ली मेट्रो ने भारत-अफगानिस्तान मैच के मद्देनजर मेट्रो की टाइमिंग बढ़ाने का फैसला किया है. भारत-अफगानिस्तान मैच के दिन रात को तय समय से 30 मिनट बाद तक मेट्रो उपलब्ध होगा.
इन मेट्रो लाइनों की टाइमिंग बढ़ाई गई...
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने प्रेस रिलीज जारी किया है. इस प्रेस रिलीज के मुताबिक, भारत-अफगानिस्तान मैच ही नहीं बल्कि वर्ल्ड कप के बाकी डे नाइट मैचों के दिन मेट्रो की टाइमिंग बढ़ाई जाएगी. इस वर्ल्ड कप के मुकाबले दिल्ली में 7 अक्टूबर के अलावा 11 अक्टूबर, 15 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और 6 नवंबर को खेले जाएंगे. बहरहाल, दिल्ली में मैच के दिन आखिरी मेट्रो 30 मिनट बाद तक उपलब्ध होगी. हालांकि, इस दौरान एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के अलावा बाकी सारी लाइनों में चलने वाली मेट्रो उपलब्ध होगी.
दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होगी भारत और अफगानिस्तान की टीम
गौरतलब है कि भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. इस तरह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया लगातार दूसरी जीत की तलाश में उतरेगी. वहीं, अफगानिस्तान को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. अफगानिस्तान को बांग्लादेश ने 6 विकेट से हराया था.
इससे पहले वर्ल्ड कप 2019 में भारत और अफगानिस्तान का आमना-सामना हुआ था. उस रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को हराया था.
ये भी पढ़ें-
PAK vs SL: सिर्फ 65 गेंदों में शतक जड़ कुसल मेंडिस ने रचा इतिहास, इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम