कोलकाता: रणजी ट्रॉफी के बाद एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की टीम ने शानदार प्रर्दशन किया है. रणजी ट्रॉफी में उपविजेता रही दिल्ली सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश को तीन रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. फाइनल में दिल्ली का मुकाबला राजस्थान से होगा.
दूसरे सेमीफाइनल में राजस्थान पंजाब से पांच रन से मैच हार गया लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर वह सुपरलीग ग्रुप ए पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर फाइनल में पहुंचा. पंजाब के भी राजस्थान के समान 12 अंक थे.
दिल्ली और उत्तर प्रदेश के सामने हालांकि रन गति मसला नहीं थी और इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में पहुंचती. दिल्ली ने आखिर में चार मैचों में 12 अंक हासिल करके खिताब की उम्मीदें बरकरार रखी.
दिल्ली ने जाधवपुर विश्वविद्यालय परिसर मैदान पर खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 140 रन बनाये जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम अंतिम गेंद तक चले मैच में 137 रन पर आउट हो गयी.
दिल्ली के लिये ऋषभ पंत ने 34 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेली. उनके अलावा मिलिंद कुमार ने 32 रन का योगदान दिया. उत्तर प्रदेश के लिये अंकित राजपूत, मोहम्मद इसरार और मोहसिन खान ने दो-दो विकेट लिये.
उत्तर प्रदेश के सामने अपेक्षाकृत कम लक्ष्य था लेकिन शीर्ष क्रम के उसके बल्लेबाज अच्छी शुरूआत करने के बावजूद जल्दी पवेलियन लौट गये. रिंकू सिंह ने 34, उमंग शर्मा ने 17 और कप्तान सुरेश रैना ने 16 रन बनाये.
वहीं दूसरी तरफ ईडन गार्डन्स पर ग्रुप ए के मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर नौ विकेट पर 129 रन बनाये. उसके लिये कप्तान हरभजन सिंह ने 32 और शरद लुंबा ने 31 रन का योगदान दिया. राजस्थान के लिये खलील अहमद ने तीन जबकि दीपक चाहर और उनके छोटे भाई राहुल चाहर ने दो-दो विकेट लिये.
राजस्थान की टीम इसके जवाब में आठ विकेट पर 124 रन ही बना पायी. अंकित लांबा (47) के अलावा उसका कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. पंजाब के लिये बरिंदर सरां ने 22 रन देकर तीन और मनप्रीत गोनी ने दो विकेट लिये.